HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

हरियाणा: अगले साल गर्मी में ओल्ड गुरुग्राम में नहीं लगेंगे बिजली के कट, 220 केवीए का सब-स्टेशन तैयार

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

डेस्क: यदि सबकुछ हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम (HVPN) की तय प्लानिंग के तहत हुआ तो अगले साल गर्मियों में ओल्ड गुरुग्राम के निवासियों को बिजली के अघोषित कट का सामना नहीं करना पड़ेगा। सेक्टर-15 के पार्ट दो में 220 केवीए क्षमता का बिजली सब-स्टेशन तैयार हो चुका है। सेक्टर 72 के सब-स्टेशन से इस सब-स्टेशन तक ट्रांसमिशन लाइन डाली जा रही है। ऐसे में हाइटेंशन लाइन डालने का काम चल रहा है। दावा है कि अगले साल जनवरी तक नवनिर्मित सब स्टेशन को ऑपरेशनल कर दिया जाएगा।

मौजूदा समय में ओल्ड गुरुग्राम में बादशाहपुर सब-स्टेशन से बिजली सप्लाई हो रही है। ये लाइन साल 1970 में डाली गई थी। वैसे तो समय-समय पर एचवीपीएन पर्याप्त बिजली सप्लाई के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को अपडेट करता है, लेकिन 53 साल पुराने इंफ्रास्ट्रक्चर को बदलने की आवश्यकता महसूस हो रही थी। इसको लेकर एचवीपीएन ने करीब 50 करोड़ रुपये की लागत से 220केवीए क्षमता का नया बिजली सब-स्टेशन तैयार करने का प्लान बनाया। अब इस सब-स्टेशन को ऑपरेशनल करने के लिए सेक्टर 72 से हाईटेंशन टावर और लाइन डालने का काम चल रहा है। इसके तहत 28 हाईटेंशन टावर खड़े किए जाने हैं। 5 हाईटेंशन टावर खड़े किए जा चुके हैं। 4 हाईटेंशन टावर को तैयार करने का काम चल रहा है। एचवीपीएन अधिकारियों की मानें तो ट्रांसमिशन लाइन का करीब 25 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। इस लाइन को डालने पर करीब 20 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

किस एरिया को मिलेगी राहत
इस सब स्टेशन के बनने से सेक्टर 1 से लेकर 23ए तक के अलावा सेक्टर-37 के इंडस्ट्रियल एरिया को फायदा पहुंचेगा। अभी आधे ओल्ड गुरुग्राम में दौलताबाद सब स्टेशन और बादशाहपुर से बिजली सप्लाई होती है। नया सब-स्टेशन ऑपरेशनल होने के बाद इस एरिया को किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। इस एरिया में करीब 15 लाख की आबादी रहती है।

2021 में होना था ऑपरेशनल
यह बिजली सब-स्टेशन 2021 में ऑपरेशनल होना चाहिए था। इसमें एक तो ठेकेदार ने निर्माण कार्य धीमी गति से किया और दूसरा ट्रांसमिशन लाइन डालने के लिए जीएमडीए की मंजूरी में समय लग गया। 20 करोड़ रुपये की ट्रांसमिशन लाइन डालने की एवज में रोड अलाइनमेंट मुहैया करवाने के लिए जीएमडीए की तरफ से करीब 40 करोड़ रुपये मांगे जा रहे थे। जीएमडीए के सीईओ पीसी मीणा के ज्वाइन करने के बाद यह विवाद सुलझा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--