HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Haryana में प्रचंड बहुमत से तीसरी बार बनेगी BJP की सरकार, PM Modi बोले हरियाणा का हृदय से आभार

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Haryana : पीएम मोदी ने जताया आभार  Haryana व‍िधानसभा चुनाव के पर‍िणाम इस बार बेहद चौंकाने वाले रहे। बीजेपी हर‍ियाणा में जीत की हैट्र‍िक के साथ नया र‍िकॉर्ड बनाया । दरअसल, हर‍ियाणा में कोई भी पार्टी अब तक लगातार तीसरी बार चुनाव नहीं जीती है। पार्टी की इस शानदार परफॉर्मेंस ...

विस्तार से पढ़ें:

Haryana : पीएम मोदी ने जताया आभार 

Haryana व‍िधानसभा चुनाव के पर‍िणाम इस बार बेहद चौंकाने वाले रहे। बीजेपी हर‍ियाणा में जीत की हैट्र‍िक के साथ नया र‍िकॉर्ड बनाया । दरअसल, हर‍ियाणा में कोई भी पार्टी अब तक लगातार तीसरी बार चुनाव नहीं जीती है। पार्टी की इस शानदार परफॉर्मेंस के पीछे चुनाव से पहले मुख्‍यमंत्री बदलने का फॉर्मूला माना जा रहा है।

Haryana में प्रचंड बहुमत से तीसरी बार बनेगी BJP की सरकार, PM Modi बोले हरियाणा का हृदय से आभार

लाडवा सीट से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जीत दर्ज की है। सैनी ने कांग्रेस के मौजूदा विधायक मेवा सिंह को शि‍कस्‍त दी है। बता दें, बीजेपी ने इसी साल मार्च महीने में मनोहर लाल खट्टर को हटाकर ओबीसी समुदाय से आने वाले नायब सिंह सैनी को हर‍ियाणा का मुख्यमंत्री बनाया था। सैनी को सीएम बनाना बीजेपी के लिए काफी फायदेमंद रहा।

Haryana का हृदय से आभार : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया कि भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर स्पष्ट बहुमत देने के लिए मैं Haryana की जनशक्ति को नमन करता हूं। यह विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है। मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।

इस महाविजय के लिए अथक परिश्रम और पूरे समर्पण भाव से काम करने वाले अपने सभी कार्यकर्ता साथियों को भी मेरी बहुत-बहुत बधाई! आपने ना केवल राज्य की जनता-जनार्दन की भरपूर सेवा की है, बल्कि विकास के हमारे एजेंडे को भी उन तक पहुंचाया है। इसी का नतीजा है कि भाजपा को हरियाणा में यह ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है।

Also read : Haryana Police Constable Recruitment 2024: हरियाणा पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी की बढ़ा दी गई तारीख, होनी है 6000 पदों पर भर्ती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विदेश में देश का अपमान करने वालों को सबक: अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अपने वोट बैंक के लिए विदेश में जाकर देश का अपमान करने वालों को किसानों और जवानों की भूमि Haryana ने सबक सिखाया है। लगातार तीसरी बार भाजपा को प्रदेश की सेवा करने का अवसर देने के लिए हरियाणा की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार आपकी सभी आकांक्षाओं और आशाओं को पूर्ण करेगी।

उन्होंने लिखा कि जम्मू-कश्मीर की जनता ने भाजपा को विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक मत प्रतिशत का आशीर्वाद दिया है और भाजपा को अब तक के इतिहास में सबसे अधिक सीटें दी हैं। इसके लिए मैं जम्मू-कश्मीर की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही BJP के सभी कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए बधाई देता हूं।

मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा जम्मू-कश्मीर के विकास और सुरक्षा के लिए संकल्पित है। जम्मू-कश्मीर को आतंकमुक्त बनाकर देश के अन्य हिस्सों की तरह इसे विकसित बनाना भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकता है।