नाहन 4 जून : उद्योग, आयुष व संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान 5 जून को दोपहर सवा 12 बजे पांवटा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बांगरन पुल को वाहनों की आवाजाही के लिए खोलने का शुभारंभ करेंगे। गौरतलब है कि बांगरन पुल को कुछ अर्से पूर्व तकनीकी खराबी के चलते वाहनों की आवाजाही के लिये बंद कर दिया गया था।
उद्योग मंत्री ने पुल की मुरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिये और समय-समय पर वह स्वंय पुल बहाली के कार्य की समीक्षा भी करते रहे। इस पुल को आवाजाही के लिए बंद रखने के दौरान साथ ही से एक वैकल्पिक मार्ग की सुविधा लोगों को प्रदान की गई थी।
हर्षवर्धन चौहान बाद दोपहर 2 बजे पांवटा साहिब में लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के जिला व उपमण्डल स्तर के पदाधिकारी, पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।