HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

हर्षवर्धन चौहान नैनीधार में करेंगे 26वीं खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

नाहन 6 सितम्बर : उद्योग, आयुष एवं संसदीय मामले मंत्री हर्षवर्धन चौहान आज पांवटा साहिब तथा शिलाई विधानसभा क्षेत्रों में दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। वह 6 सितम्बर को दोपहर एक बजे पांवटा साहिब पहुंचेंगे जहां लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जन समस्याएं सुनेंगे। वह पांवटा साहिब से ...

विस्तार से पढ़ें:

नाहन 6 सितम्बर : उद्योग, आयुष एवं संसदीय मामले मंत्री हर्षवर्धन चौहान आज पांवटा साहिब तथा शिलाई विधानसभा क्षेत्रों में दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। वह 6 सितम्बर को दोपहर एक बजे पांवटा साहिब पहुंचेंगे जहां लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जन समस्याएं सुनेंगे। वह पांवटा साहिब से बाद दोपहर 3 बजे शिलाई के लिए रवाना होंगे। रात्रि ठहराव शिलाई में होगा।

हर्षवर्धन चौहान 7 सितम्बर को शिलाई से बाद दोपहर 2 बजे नैनीधार के लिये रवाना होंगे जहां वह 26वीं खेलकूद प्रतियोगिता के समापन के मुख्य अतिथि होंगे। उनका रात्रि ठहराव शिलाई में होगा और अगले दिन 8 सितम्बर को वह प्रातः शिमला के लिये रवाना होंगे।

इस दौरान हर्षवर्धन चौहान के साथ जिला व खण्ड कांग्रेस समिति के पदाधिकारी, पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।