HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

हर्षवर्धन चौहान ने सतौन, कमरऊ व कफोटा में किया लोगों की समस्याओं का निदान

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

 पाँवटा साहिब : उद्योग मंत्री के समक्ष सतौन में पोका, भझोन, चांदनी, कठवार, कोटगा, मनाल, साखोली, कांटी मशवा तथा बड़वास ग्राम पंचायतों के लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। उद्योग मंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के सहयोग से लोगों की अधिकांश शिकायतों का मौके पर समाधान किया। इसके उपरांत ...

विस्तार से पढ़ें:

 पाँवटा साहिब : उद्योग मंत्री के समक्ष सतौन में पोका, भझोन, चांदनी, कठवार, कोटगा, मनाल, साखोली, कांटी मशवा तथा बड़वास ग्राम पंचायतों के लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। उद्योग मंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के सहयोग से लोगों की अधिकांश शिकायतों का मौके पर समाधान किया।

इसके उपरांत कमरऊ में गांव के लोगों ने उद्योग मंत्री का स्वागत किया और अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखी। इसी गांव में वह 104 वर्षीय समाजसेवी मोही राम जिनका देहावसान कुछ दिन पूर्व हुआ है, के परिजनों से मिले और संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मोही राम क्षेत्र में एक जाने-माने व्यक्ति थे और निश्चित तौर पर उनके ना रहने से लोगों को क्षति पहुंची है।
कफोटा में उद्योग मंत्री के समक्ष  बोखाला-पाब, दुगाना, शिल्ला, टटियाणा, कोटा-पाब, ठोठा-जाखल, समां-पंपता, जामना, जाखना, कांडो चियोग, शरली, माशु चियोग पंचायतों के लोगों ने अपनी समस्यायें रखी ।

हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि समूचा प्रदेश आपदा की चपेट में है और सभी जगहों पर बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू बरसात के प्रारंभिक दिनों से ही फील्ड में डटे हैं और जहां कहीं पर भी किसी आपदा की खबर मिलती है तुरंत अपने मंत्रियों और जिला प्रशासन को बचाव व राहत कार्यों के लिए काम पर लगा देते हैं व स्वयं भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं।

उद्योग मंत्री ने कहा कि कई दशकों के बाद इतनी बड़ी आपदा प्रदेश में आई है जिससे सैकड़ों परिवार प्रभावित हुए हैं। जान व माल का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। बहाली के कार्यों में सरकार व प्रशासन दिन-रात लगे हैं लेकिन बरसात अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है और आए दिन नई-नई आपदाएं प्रदेश में घटित हो रही है।

उन्होंने कहा कि हालांकि अस्थाई तौर पर सड़कों, पेयजल योजनाओं की बहाली एक-दो दिन के भीतर कर दी जाती है लेकिन स्थाई तौर पर इन परियोजनाओं का पुनर्निर्माण करने में  समय लग जाएगा। उन्होंने आपदा कि इस घड़ी में आम जनमानस से भी सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े पैमाने हुई आपदाओं को लेकर किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार मुस्तैदी के साथ अपना काम कर रही है और किसी भी प्रकार की छिंटा-कशी करना प्रदेश की भोली भाली जनता के साथ भी धोखा करने जैसा है।

हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि उन्हें जब भी समय लगता है अपनी जनता के बीच उनकी दुख तकलीफों का समाधान करने के लिए पहुंच जाते हैं और शिमला में भी हर समय लोगों की समस्याएं सुनने के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि वह शिलाई विधानसभा क्षेत्र को स्थानीय लोगों के सहयोग से तेजी के साथ विकास के पथ पर आगे ले जाने की दिशा में काम कर रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now