HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

हरिद्वारः NHAI प्लांट में घुसा पानी,फंसे 200 कर्मचारी

By Alka Tiwari

Verified

Published on:

Follow Us

हरिद्वारः पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश के कारण जहां गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है, वहीं उसका असर अब मैदानी क्षेत्रों में
भी देखने को मिल रहा है। हरिद्वार के मेला क्षेत्र बैरागी कैंप में गंगा इस समय अपने रौद्र रूप में बह रही है। इसके
कारण बैरागी कैंप में बनाए गए भारतीय राष्ट्री य राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के प्लांट में पानी भर गया है।
लगभग 200 लोगों के प्लांट के अंदर फंसे होने की सूचना है।

NHAI प्लांट में घुसा पानी

जेसीबी के जरिए फंसे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है, लेकिन कोई भी प्रशासनिक मदद फिलहाल अबतक नहीं पहुंच सकी है. लोगों को प्रशासनिक मदद का इंतजार है। दरअसल पहाड़ों पर मूसलाधार बारिश हो रही है। अलकनंदा और भागीरथी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से पार है. देवप्रयाग में दोनों नदियों के मिलने के बाद गंगा में अथाह जल प्रवाहित हो रहा है। इस कारण व्यासी से नीचे ऋषिकेश, और हरिद्वार में भी जलभराव हो गया है।

NHAI प्लांट में 200 कर्मचारी फंसे

वहीं, प्लांट से निकलकर आए कुछ लोगों ने बताया कि अचानक प्लांट के अंदर पानी भर गया था। इस कारण काफी लोग प्लांट में ही फंसे हुए हैं। प्रशासन को कॉल करके जानकारी दी गई है। अभी कंपनी द्वारा अपने साधनों का उपयोग करके प्लांट के अंदर फंसे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है।