Haridwar: हरिद्वार में सोमवार को चारधाम यात्रा के ऑफलाइन पंजीकरण को लेकर हंगामा हो गया। हालात देखते ही देखते इतने बेकाबू हो गए की आक्रोशित भीड़ ने बैरिकेडिंग पार कर काउंटर को गिरा दिया। इसके साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
Haridwar में पंजीकरण को लेकर हंगामा
गौरतलब है की पिछले तीन दिन से चारों धाम में उमड़ती भीड़ को देखते हुए शासन की ओर से ऑफलाइन पंजीकरण पर रोक लगा दी गई थी। सोमवार यानी आज से दोबारा यात्रियों के पंजीकरण शुरू होने थे। काउंटर खुलते ही Haridwar में यात्रियों की भीड़ पंजीकरण के लिए उमड़ गई। इस बीच शासन की ओर से आदेश आया की चारों धाम में भीड़ होने के चलते पंजीकरण को सोमवार के लिए भी रोक दिया जाए।
PROTEST: वेतन वृद्धि को लेकर महिला कर्मियों ने खोला मोर्चा, किया प्रदर्शन
सरकार के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी
पंजीकरण ना होने की घोषणा से यात्रियों का सब्र जवाब दे गया। आक्रोशितों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते हालात इतने बेकाबू हो गए की महिलाओं ने बैरिकेडिंग लांघकर काउंटरों को ही गिरा दिया। बता दें 15 मई से 19 मई तक ऑफलाइन पंजीकरण सरकार की ओर से बंद करवाए गए थे। जिसके बाद से कई यात्री पंजीकरण नहीं होने से वापस लौट गए थे।