Haridwar के मंगलौर क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक ने अपनी प्रेमिका को भगाकर शादी की तो इससे नाराज होकर युवती के परिजनों ने युवक के पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।
Haridwar : युवती के परिजनों ने की युवक के पिता की हत्या
बता दें मृतक सहारनपुर क्षेत्र का रहने वाला है। दो दिन पहले मृतक का पुत्र Haridwar के मंगलौर क्षेत्र के रहने वाली युवती को भगाकर ले गया था। युवक ने युवती के साथ कोर्ट मैरिज कर ली थी। जिसके बाद दोनों घर से फरार हो गए। इस दौरान दोनों पक्ष के परिजन प्रेमी जोड़े की तलाश करने लगे।
मौत के घाट उतार फरार हुए युवती के परिजन
बताया जा रहा है बेटे को ढूंढ़ने पहुंचे युवक के पिता को युवती के परिजनों ने घेर लिया और पीट-पीटकर मौत के घाट उतार फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मौके पर पहुंचे एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि मृतक का पुत्र मंगलौर क्षेत्र की युवती को लेकर फरार हुआ था।
जांच में जुटी पुलिस
मृतक अपने बेटे को ढूंढने के लिए ही क्षेत्र में आया हुआ था। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने आग बताया कि युवती पक्ष ने युवक के पिता को घेर लिया और पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित पक्ष के कार्रवाई शुरू कर दी है।