हरिद्वार के भगवानपुर क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। माफिया क्षेत्र में बनने वाली नई कालोनियों के लिए सोलानी नदी का सीना चीर कर लगातर रेत का भराव कर रहे हैं। इस बात से प्रशासन के अधिकारी बिलकुल बेखबर नजर आ रहे हैं।
क्षेत्र में नहीं थम रहा अवैध खनन
भगवानपुर क्षेत्र के सोलानी नदी में लगातार खनन जारी है। फिन हो या रात खनन माफिया अवैध खनन करने से नहीं चूकते हैं। खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें प्रशासन का भय ही नहीं है।
दिन के उजाले में भी माफिया खनन को अंजाम दे रहे हैं। बता दें खनन माफिया एक या दो नही बल्कि सैकड़ों की तादाद में नव निर्मित मकानों और कालोनियों के लिए सोलानी नदी से रेत भरी जा रही है।
जिम्मेदार अधिकारी आए बेखबर नजर
हैरानी कि बात तो ये है की जिम्मेदार अधिकारियों को ही इसकी खबर नहीं है। खनन माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से खनन को अंजाम दे रहे हैं और खनन माफियाओं की इसकी कोई खबर ही नहीं है। मामले को लेकर जब हमारे संवाददाता ने भगवानपुर तहसीदार हरिहर उनियाल से जब इसकी जानकारी ली तो उन्होंने पूरे मामले से अनजान नजर आये।
भगवानपुर तहसीदार हरिहर उनियाल ने कहा कि मीडिया के द्वारा ही मामला उनके संज्ञान में आया है। जल्द ही वह क्षेत्रीय पटवारी से जानकारी लेकर खनन करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करेंगे।