HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

हरिद्वारः रक्षामंत्री ने रखी पतंजलि गुरुकुलम् की आधारशिला, सीएम धामी भी रहे मौजूद

By Alka Tiwari

Published on:

हरिद्वार- आधार शिला

Summary

हरिद्वार में पतंजलि गुरूकुलम् एवं आचार्यकुलम् शिलान्यास’ समारोह में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे। उन्होंने पतंजलि गुरुकुलम् की आधारशिला रखी। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। अपने संबोधन में रक्षामंत्री ने कहा कि हमारे देश में जो सिख धर्म है, वह शिष्य शब्द से ही निर्मित है। भारतीय ...

विस्तार से पढ़ें:

हरिद्वार में पतंजलि गुरूकुलम् एवं आचार्यकुलम् शिलान्यास’ समारोह में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे। उन्होंने पतंजलि गुरुकुलम् की आधारशिला रखी। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। अपने संबोधन में रक्षामंत्री ने कहा कि हमारे देश में जो सिख धर्म है, वह शिष्य शब्द से ही निर्मित है।

भारतीय संस्कृति को जीवित रखने में देश के गुरुओं का योगदान

अपने संबोधन में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे देश भारत में कई सारे ऐसे धर्म और संप्रदाय हैं जो गुरुवाणी के आधार पर ही कायम है। उन्होंने कहा कि अगर भारतीय संस्कृति जीवित है और ये सनातन बनी हुई है तो इसकी जीवंतता को बनाए रखने में इस देश के गुरुओं का सबसे बड़ा योगदान है।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।