एसटीएफ के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। एसटीएफ ने पचास हजार के इनामी कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले पांच साल से फरार चल रहा था।
पचास हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
एसटीएफ ने पचास हजार के इनाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर हत्या का आरोप था। कुख्यात अपराधी बलबीर सिंह पुत्र श्रवण गिरी मूल निवासी ग्राम चिड़ियापुर थाना लक्सर हरिद्वार हाल लेबर कालोनी को पकड़ने की पुलिस लगातार कोशिश कर रही थी। बीते पांच सालों से आरोपी पुलिस को चकमा दे रहा था। एसटीएफ ने आरोपी बलबीर को गुरूवार देर रात हरिद्वार के रानीपुर मोड के पास से गिरफ्तार किया।
पांच साल से चल रहा था फरार
आपको बता दें कि आरोपी बीते पांच साल से फरार चल रहा था। पांच साल पहले 2028 में लेबर कॉलोनी में एक शादी में एक व्यक्ति की पुत्री के साथ तीन व्यक्तियों द्वारा छेड़छाड़ की गई थी। विरोध करने पर आरोपियों वीर सिंह, बलवीर और विरेन्द्र द्वारा युवती के भाई के साथ मारपीट की गई और उसके सिर पर मारकर उसकी हत्या कर दी गई। जिसके बाद तीनों आरोपी वहां से फरार हो गए थे। आरोपी विरेन्द्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन वीर सिंह और बलवीर फरार हो गए।
हरिद्वार से आरोपी को किया गिरफ्तार
एसटीएफ फरार चल रहे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने की लगातार कोशिश कर रही थी। इसी बीच 31 नवंबर 2023 को एसटीएफ ने आरोपी वीर सिंह को रामजीवाला छकड़ा थाना मण्डावर जनपद बिजनौर से गिरफ्तार किया। लेकिन बलबीर सिंह अभी भी फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दबिश दी। जिसके बाद उसे गुरुवार को हरिद्वार के रानीपुर मोड़ स्थित न्यू पंजाब ढाबा से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि घटना के बाद से ही वो राजस्थान चला गया था। फिर वो दिल्ली और हरियाणा में काफी दिनों तक अपनी पहचान छिपा कर अलग-अलग होटलों मे तंदूर का काम करता रहा। कुछ दिन पहले ही वो रानीपुर मोड स्थित न्यू पंजाब ढाबे पर तंदूर का काम करने के लिए हरिद्वार आया था।