HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

हरिद्वारः अचानक आ गया हाथियों का झुंड, ऐसे बचा साइकिल सवार

By Alka Tiwari

Published on:

cycle sawar

Summary

हरिद्वार लक्सर हाईवे पर मिस्सरपुर के पास अचानक हाथियों का झुंड सड़क पर आ गया। हाथियों को देख सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। अचानक हाथियों के डर से साइकिल सवार युवक अनियंत्रित होकर गिर गया। सड़क पर अचानक आया हाथियों का झुंड घटना गुरुवार की बताई जा रही है। बताया ...

विस्तार से पढ़ें:

हरिद्वार लक्सर हाईवे पर मिस्सरपुर के पास अचानक हाथियों का झुंड सड़क पर आ गया। हाथियों को देख सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। अचानक हाथियों के डर से साइकिल सवार युवक अनियंत्रित होकर गिर गया।

सड़क पर अचानक आया हाथियों का झुंड

घटना गुरुवार की बताई जा रही है। बताया जा रहा है साइकिल सवार के गिरते ही हाथी उसकी तरफ बढ़ ही रहे थे तबतक अन्य राहगीरों ने शोर मचा कर हाथियों को भगा दिया। मौके पर मौजूद राहगीरों के अनुसार साइकिल सवार के सड़क पर गिरने से हाथ पैर में चोट लगी है।

हाथी प्रभावित क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने की मांग

हाईवे पर तीन हाथियों के सड़क पार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। लोगों ने घटना की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा। लोगों ने वनकर्मियों से हाथियों की आवाजाही को देखते हुए हाथी प्रभावित क्षेत्रों में गश्त कराने की मांग की है।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।