Happy Hariyali Teej 2024: पंचांग के अनुसार, हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर हरियाली तीज मनाई जाती है। यह पर्व महिलाओं के बीच ज्यादा प्रचलित है। इस साल हरियाली तीज का पर्व बुधवार, 07 अगस्त, 2024 के दिन मनाया जाएगा। ऐसे में इस खास अवसर पर आप अपने प्रियजनों को हरियाली तीज के प्यार भरे संदेश भेजकर इस पर्व को और भी खास बना सकते हैं। चलिए पढ़ते हैं हरियाली तीज के शुभ संदेश।
Happy Hariyali Teej 2024: 7 अगस्त 2024 को हरियाली तीज का त्योहार मनाया जा रहा हैं। इस खुशी के मौके पर लोग एक दूसरे को बधाईयां और शुभकामनाएं भी देते है। इस पर्व पर महिलाएं माता पार्वती और भगवान शंकर की आराधना करती है और अपने पति की लंबी उम्र के लिए आशीर्वाद मांगती हैं। इस दिन महिलाएं हाथों में मेहंदी भी लगाती है। साथ ही सोलह श्रृंगार भी करती है। ऐसे में यह पर्व सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास बन जाता है। इस मौके को और भी खूबसूरत बनाने के अपनों को शायरी, कोट्स और संदेश के जरिए बधाईयां जरूर दें। इस काम में आपकी मदद नीचे लिखें हुए बधाई संदेश करेंगे।
Happy Hariyali Teej 2024 Wishes
हरियाली तीज के खास मौके पर आप भी अपनी सखी-सहेलियों, नाते-रिश्तेदारों को हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामना के संदेश यहां से भेज सकती हैं।अगर आप भी अपनों को हरियाली तीज की बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।
1. हरियाली तीज का त्योहार है,
गुझियों की बहार है,
पेड़ों पर पड़े हैं झूले,
दिलो में सबके प्यार है!
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं।
2.मेहंदी से सजे हो आपके हाथ
विवाहितों की खनकती चूड़ियां
और घेवर की मिठास
मुबारक हो आपको हरियाली तीज का त्योहार !
Happy Hariyali Teej 2024 !
३. शिव जी की कृपा होगी
मिलेगा मां पार्वती का आशीर्वाद
जब मनाएं मिलकर सब हरियाली तीज का त्योहार
हरियाली तीज की बधाई आपको !
4. देवी पार्वती और भगवान शिव
आपके जीवन को
प्रेम, शांति, समृद्धि, खुशी और
अच्छे स्वास्थ्य और धन से भर दें !
हरियाली तीज की बधाई आपको !
Happy Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज का महत्व
हरियाली तीज का पर्व मुख्य रूप से भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन के रूप में मनाया जाता है। माना जाता है कि सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर भगवान शिव ने पार्वती की कठोर तपस्या के बाद उन्हें स्वीकार किया था। इस दिन महिलाओं के बीच 16 श्रृंगार करने, हरे रंग के कपड़े पहनने और झूला झूलने का भी प्रचलन है।
यह भी पढ़ें: Sawan Somwar 2024: आज सावन का पहला सोमवार, सावन के पांचों सोमवार को करें भगवान शिव की खास विधि और उपाय