डेस्क: प्रशांत वर्मा और तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस तेलुगू फिल्म ने 18 दिनों में हिंदी समेत तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में करीब 175 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। दिलचस्प है कि 2024 की यह पहली ऐसी फिल्म है, जिसने पैन इंडिया हर सर्किट में बढ़िया बिजनस किया है। सिनेमाघरों के बाद अब हर किसी को इस फिल्म की OTT रिलीज का इंतजार है। लेकिन रिपोर्ट्स बताते हैं कि डिजिटल प्लेटफॉर्म के दर्शकों को अभी इस फिल्म के लिए लंबा इंतजार करना होगा।
हनुमान’ की OTT रिलीज हो लेकर Zee5 से जो कॉन्ट्रैक्ट हुआ था, उसके मुताबिक फिल्म को सिनेमाघर में रिलीज के तीन हफ्ते बाद ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाना था। लेकिन थिएटर्स में इसकी सफलता को देखते हुए अब यह प्लान बदल गया है। मेकर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म में अब इस फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज के 55 दिनों के बाद डिजिटल स्ट्रीम पर सहमति बनी है। यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
मार्च महीने में Zee5 पर रिलीज होगी HanuMan
इस नई रिपोर्ट के हिसाब से अब ‘हनुमान’ की ओटीटी स्ट्रीमिंग मार्च महीने में होगी। मेकर्स के साथ ही Zee5 को उम्मीद है कि जिस तरह फिल्म की पॉपुलैरिटी बढ़ी है, इसका फायदा OTT रिलीज को मिलेगा। ऐसे में अब मार्च महीने के दूसरे हफ्ते में यह फिल्म सभी भाषाओं में ओटीटी पर स्ट्रीम की जाएगी।नु-मान’ एक सुपरहीरो फिल्म है, जिसमें तेजा सज्जा लीड रोल में हैं। उनके अलावा फिल्म में अमृता अय्यर, वारालक्ष्मी सरथकुमार और विनय राय भी हैं। फिल्म को प्रशांत वर्मा ने डायरेक्ट किया है। इसकी कहानी हनुमंतु के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके पास सुपरपावर हैं।