हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के द्वारा दसवीं कक्षा के बोर्ड के परिणाम आज घोषित किए गए जिसमें एक बार फिर से प्रदेश की बेटियों के नाम रोशन किया है। हमीरपुर जिला में भी बेटियों ने प्रथम 10 स्थान में अपनी जगह बनाई है। बोर्ड द्वारा जारी की गई मेरिट में हमीरपुर जिला के विभिन्न स्कूलों के 12 छात्रों ने प्रथम 10 सालों में अपनी जगह बनाई।
हमीरपुर के ब्लू स्टार सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल की दो छात्राओं ने दसवीं की परीक्षाओं में मैरिट में स्थान हासिल कर, जिला और स्कूल का नाम रोशन किया है। इसी उपलक्ष्य पर स्कूल प्रधानाचार्य ने मैरिट मे आने वाली छात्राओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके माता-पिता को भी बधाई दी और स्कूल में मिठाई बांटी। प्रदेश भर में मैरिट में छठे स्थान पर रही, सम्पदा कुमारी ने 700 में से 688 अंक प्राप्त किए है। प्रदेश भर में दसवें स्थान पर रही शिप्रा धीमान ने 700 में से 684 अंक हासिल किए हैं।
छठे स्थान पर रही ब्लू स्टार स्कूल की छात्रा सम्पदा ने बताया कि परीक्षा के लिए उन्होंने पहले से ही तैयारी की थी और रोजाना तीन से चार घंटे सुबह शाम पढाई करती थी, वे अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अध्यापकों को देती हैं तथा वे डाॅक्टर बनना चाहती हैं।
शिप्रा ने बताया कि वे रोजाना चार से पांच घंटे पढाई करती थीं। जिससे की वे दसवें नम्बर आई। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व अध्यापकों को दिया। उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य डाॅक्टर बनना है ।
स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ सुमन लता ने कहा कि बच्चों की तरह स्कूल प्रबंधन को भी मेरिट परिणामों का इंतजार रहता है उन्होंने कहा कि इस बार एक बार फिर से स्कूल के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने छात्रों व अभिभावकों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।