Haldwani voilence के मास्टर माइंड पर सरकार सख्त एक्शन ले रही है। पुलिस के बाद अब नगर निगम एक्शन मोड में नजर आ रहा है। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा के मास्टर माइंड अब्दुल मलिक से 2.44 करोड़ रुपए की वसूली की जाएगी। तीन दिन के भीतर ही वसूली की कार्रवाई की जाएगी।
मलिक को बताया है Haldwani voilence का मुख्य आरोपी
हल्द्वानी हिंसा में मलिक को मुख्य आरोपी बताते हुए नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने 2.44 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा है। इसके साथ ही 15 फरवरी तक पैसा जमा करने के लिए कहा है। अगर ऐसा नहीं किया जाता तो उसके खिलाफ विधि के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
हल्द्वानी हिंसाः सीएम धामी का बड़ा फैसला, मलिक के बगीचे में ही बनेगा थाना
अब्दुल मलिक ने सरकारी संपत्ति को पहुंचाया नुकसान
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय की ओर से जारी किए गए इस नोटिस में कहा गया है कि अब्दुल मलिक से निगम के स्वामित्व वाली जमीन से अवैध धार्मिक स्थल हटाने के लिए कबा गया था। लेकिन इसके बावजूद उसने ऐसा नहीं किया। जब निगम की टीम, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस टीम इस अवैध अतिक्रमण को धवस्त कर वापस लट रही थी। तो उन पर मलिक के समर्थकों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया है।
नहीं हो सका Haldwani voilence मास्टरमाइंड गिरफ्तार
हल्द्वानी हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस हिंसा के पीछे का मास्टर माइंड अब तक गिरफ्तार नहीं हो पाया है। हालांकि बीते दिनों अब्दुल मलिक के गिरफ्तार होने की सूचनाएं प्रसारित हुई लेकिन एसएसपी मीणा ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने बताया कि मलिक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।