HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

हल्द्वानीः वन विभाग ने 71 आउटसोर्स कर्मियों को हटाया, महीनों से नहीं मिला वेतन

By Alka Tiwari

Verified

Published on:

Follow Us

हल्द्वानीः हल्द्वानी में फॉरेस्ट ट्रेनिंग अकादमी और अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघर में तैनात 71 आउटसोर्स कर्मियों को हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि इन कर्मियों को काफी समय से वेतन भी नहीं मिला है।

वन विभाग ने 71 आउटसोर्स कर्मियों को हटाया

वन विभाग द्वारा हल्द्वानी में फॉरेस्ट ट्रेनिंग अकादमी और अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघर में आउटसोर्स के माध्यम से तैनात कर्मियों को हटा दिया गया है। इन कर्मियों में चौकीदार से लेकर लिपिक के साथ ही कई अन्य पदों पर तैनात कर्मी शामिल हैं।

आउटसोर्स और उपनल के माध्यम से रखा गया था कर्मियों को

मिली जानकारी के मुताबिक निकाले गए इन कर्मियों को वन विभाग के कार्यालयों में आउटसोर्स और उपनल के माध्यम से रखा गया था। इसमें लिपिक, चौकीदार, ड्राइवर, कंप्यूटर आपरेटर, श्रमिक समेत अन्य पदों पर रखे गए कर्मी शामिल हैं। कई महीनों से इन कर्मियों को वेतन भी नहीं मिला है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कर्मियों के सामने रोजी-रोटी का संकट

बीते दिनों इन कर्मियों ने तिकोनिया स्थित डीएफओ कार्यालय में धरना भी दिया था। लेकिन उनकी बातों का किसी पर कोई असर नहीं हुआ और उन्हें हटा दिया गया है। हटाए गए कर्मियों का कहना है कि वो सालों से यहां पर काम कर रहे थे। अब अचानक से उन्हें यहां से हटा दिया गया है। जिस से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

--advertisement--