HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

HAL Recruitment 2024: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में नॉन एग्जीक्यूटिव पदों की भर्ती, जाने अंतिम तिथि

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

HAL Recruitment 2024: हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने डिप्लोमा तकनीशियन से लेकर ऑपरेटर तक विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर 30 मई 2024 से आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। वहीं उम्मीदवार 12 जून 2024 तक HAL की ऑफिशियल वेबसाइट hal-india.co.in पर इस भर्ती के एप्लिकेशन फॉर्म भर पाएंगे। आवेदन फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार पदों की योग्यता संबंधित सभी जरूरी जानकारी पर ध्यान दें।

HAL Recruitment 2024
HAL Recruitment 2024

HAL Recruitment 2024: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की ओर से नॉन एग्जीक्यूटिव के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। सरकारी नौकरी प्राप्त करने की कोशिश में लगे युवा इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं। एचएएल की ओर से इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है एवं आवेदन की लास्ट डेट 12 जून 2024 तय की गई है। ऐसे में इस भर्ती के लिए योग्यता रखने वाले युवा बिना देरी करते हुए तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट hal-india.co.in पर जाकर फॉर्म भर लें। उम्मीदवार ध्यान रखें कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है।

HAL Recruitment 2024: भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में कुल 182 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • डिप्लोमा तकनीशियन (मैकेनिकल): 29 पद
  • डिप्लोमा तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इंस्ट्रूमेंटेशन): 17 पद
  • ऑपरेटर (फिटर): 105 पद
  • ऑपरेटर (इलेक्ट्रीशियन): 26 पद
  • ऑपरेटर (मशीनिस्ट): 2 पद
  • ऑपरेटर (वेल्डर): 1 पद
  • ऑपरेटर (शीट मेटल वर्कर): 2 पद

HAL Recruitment 2024: कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले हिंदुस्तान एयरनोटिक्स लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट www-india.co.in/home पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर दिखाई दे रहे रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं।
  • आवेदन करने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए लॉगइन करें फिर मांगी गई सभी डिटेल्स ध्यान से भर दें।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी सही साइज में अपलोड कर दें।
  • अब फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए निकालकर रख लें।

HAL Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। लिखित परीक्षा में किये गए प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन में शामिल होना होगा। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Railway ICF Apprentice Recruitment: रेलवे में 1010 पदों के लिए निकली भर्ती, आवेदन करने के लिए जाने पूरा शेड्यूल

--advertisement--