डेस्क: साउथ फिल्मों के डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास की महेश बाबू और श्रीलीला स्टारर ‘गुंटूर करम’ संक्रांति के मौके पर 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। सिनेमाघरों में रिलीज होने के एक महीने से भी कम समय के बाद यह फिल्म अब नेटफ्लिक्स इंडिया पर रिलीज हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर ‘हनुमान’, ‘सैंधव’ और ‘ना सामी रंगा’ से भिड़ी लेकिन अच्छा परफॉर्म करने नें असफल रही। फिल्म ने कुछ ज्यादा कमाई भी नहीं की है।
नेटफ्लिक्स इंडिया ने एक्स और इंस्टाग्राम पर लिखा था, ‘यहां बहुत गर्मी होने वाली है क्योंकि राउडी रमना यहां है और वह आग लगा रहा है। गुंटूर करम, 9 फरवरी को तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में नेटफ्लिक्स पर आ रही है। #GunturKaaramOnNetflix।’ यह फिल्म आधी रात को इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
रिलीज के बाद फिल्म को हर तरह की समीक्षी मिली, लेकिन इसका कलेक्शन धीरे-धीरे बढ़ा और संक्रांति तक इसने अच्छी कमाई की। फिल्म ने कुल 46 करोड़ का ही कलेक्शन किया। फिल्म में महेश गुंटूर के रमना की भूमिका निभाते हैं, जो अपनी अलग हो चुकी मां से दूर रहता है, जिसका किरदार राम्या कृष्णन ने निभाया है।