HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Gujarat High Court Recruitment 2024: गुजरात हाई कोर्ट में लीगल असिस्टेंट की भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जाने पूरा शेड्यूल

By Sushama Chauhan

Published on:

Gujarat High Court Recruitment 2024

Summary

Gujarat High Court Recruitment 2024

विस्तार से पढ़ें:

Gujarat High Court Recruitment 2024: हाल ही में गुजरात हाई कोर्ट ने लीगल असिस्टेंट (Legal Assistant) के पदों पर उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर 5 जुलाई से कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट hc-ojas.gujarat.gov.in पर आवेदन चल रहे हैं। वहीं फॉर्म सब्मिट करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई 2024 है। 

Gujarat High Court Recruitment 2024
Gujarat High Court Recruitment 2024

Gujarat High Court Recruitment 2024: जो कैंडिडेट लॉ में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट हैं और हाई कोर्ट में सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उनके लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। हाल ही में गुजरात हाई कोर्ट ने लीगल असिस्टेंट पदों पर आवेदन प्रकाशित किए हैं। इन पदों पर बीते 5 जुलाई से कोर्ट की अधिकृत वेबसाइट पर रजिस्ट्रशन की प्रक्रिया चल शुरू हो चुकी है. कैंडिडेट ध्यान दें फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई 2024 है।

Gujarat High Court Recruitment 2024: इतने पदों पर होगी भर्ती

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से लीगल असिस्टेंट के कुल 32 पद भरे जाएंगे।ये एक स्टेट लेवल का एग्जाम है जो साल में एक बार आयोजित होता है। सेलेक्शन के लिए परीक्षा और वीवा-वॉयस टेस्ट देना होता है।

Gujarat High Court Recruitment 2024: योग्यता

लीगल असिस्टेंट की इस पोस्ट में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ ग्रेजुएट्स (Law Graduates) फ्रेशर अप्लाई करने के योग्य हैं। लेकिन उनके न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होने जरूरी है। जो उम्मीदवार लॉ कोर्स के अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं, वो भी इसमें अप्लाई कर सकते हैं। बशर्ते वह फाइनल ईयर एग्जामिनेशन में तय प्रतिशत से पास हों। इसके अलावा अभ्यर्थियों को कंप्यूटर एप्लिकेशन/ कंप्यूटर ऑपरेशन की बेसिक नॉलेज भी होनी भी जरूरी है। साथ ही स्थानीय भाषा अर्थात गुजराती से परिचित होना भी आवश्यक है।

Gujarat High Court Recruitment 2024: परीक्षा तिथि

गुजरात हाई कोर्ट में लीगल असिस्टेंट की भर्ती के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। जिसके लिए अधिकारिक अधिसूचना के अनुसार संभावित परीक्षा की तिथि 11 अगस्त 2024 को हो सकता है। वहीं दूसरे चरण में ओरल टेस्ट या इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

  1. सबसे पहले gujrathighcourt के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  2. इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  3. आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें।
  4. अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  5. अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.6. सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें।

यह भी पढ़ें: Indian Army Recruitment 2024: सेना में NCC स्पेशल एंट्री स्कीम के लिए आवेदन शुरू, जानें योग्यता और आवेदन प्रकिया

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !