HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

पहली बार विधायक बने पटेल को पार्टी ने सौंपी राज्य की कमान

By Kanwar Thakur

Verified

Published on:

Follow Us

अखण्ड भारत (गुजरात) :- भूपेंद्र पटेल ने 2017 के विधानसभा चुनाव में अहमदाबाद जिले की घाटलोडिया सीट से 1.17 लाख वोट से जीत थे। उन्हें लगभग 1.75 लाख वोट मिले थे। उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के शशिकांत पटेल को 57,902 वोट ही मिले थे। पहली बार विधायक बने पटेल को अब पार्टी ने राज्य की कमान सौंप दी।

गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में स्थित राजभवन में शपथ ली, पटेल ने गुजराती में शपथ ली। उनके शपथ ग्रहण में गृह मंत्री अमित शाह समेत 5 राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद थे। पटेल शाह की अगवानी करने हवाई अड्डे पर भी पहुंचे, गृहमंत्री ने उनकी पीठ थपथपाई।

शपथ लेने से पहले भूपेंद्र पटेल घर में पूजा-अर्चना के बाद थलतेज स्थित साईं बाबा के मंदिर और अडालज स्थित दादा भगवान मंदिर पहुंचे और इसके बाद सीधे आशीर्वाद लेने उनके घर गए। उन्होंने पहला ट्वीट जामनगर में बाढ़ प्रभावितों को एयरलिफ्ट मदद करने के आदेश जारी करने को लेकर किया।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने बताया कि उपमुख्यमंत्री के नाम पर अभी फैसला नहीं हुआ है, केवल सीएम को शपत दिलाई गई है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पहली बार विधायक बने पटेल को पार्टी ने सौंपी राज्य की कमान

नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले विजय रुपाणी ने ही विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र भाई पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा था। डिप्टी सीएम नितिन पटेल व विधायक दल ने पटेल के नाम को मंजूरी दी।

--advertisement--