HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

गेस्ट टीचर पॉलिसी प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा है : जयराम ठाकुर

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

ऊना : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार हर मोर्चे पर फ़ेल है। तेरह महीने में 13 हज़ार करोड़ रुपए के क़र्ज़ के अलावा इस सरकार के पास कोई उपलब्धि नहीं हैं। कांग्रेस ने सरकार बनने पर एक साल में एक लाख नौकरी देने की गारंटी दी ...

विस्तार से पढ़ें:

ऊना : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार हर मोर्चे पर फ़ेल है। तेरह महीने में 13 हज़ार करोड़ रुपए के क़र्ज़ के अलावा इस सरकार के पास कोई उपलब्धि नहीं हैं। कांग्रेस ने सरकार बनने पर एक साल में एक लाख नौकरी देने की गारंटी दी थी। अब जब पहली बार सरकार नौकरी देने की घोषणा कर रही है तो वह भी सिर्फ़ युवाओं के साथ धोखा करने के अलावा कुछ भी नहीं है। गेस्ट टीचर पालिसी के ज़रिए सरकार युवाओं को नौकरी देने के बजाय उनके साथ छल कर रही है। इस तरह से सिर्फ़ युवाओं का भविष्य बर्बाद किया रहा है। सरकार युवाओं को स्थाई नौकरी दे, जो वादा चुनाव के पहले किया था। उन्होंने कहा कि हिमाचल के युवाओं से पहली कैबिनेट में एक लाख नौकरियां देने का वादा करने वाले बड़े-बड़े कांग्रेसी नेता आज कहां हैं। हम हिमाचल के युवाओं साथ अन्याय नहीं होने देंगे।

नेता प्रतिपक्ष सोमवार को कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होने के लिए ऊना पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने लोक सभा चुनाव के निमित्त दीवार लेखन अभियान में भाग लिया। इस मौके पर उनके साथ, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, हिमाचल प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर,  पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफ़ेसर प्रेम कुमार धूमल, राज्य सभा सांसद डॉ सिकंदर कुमार, बीजेपी विधायक सतपाल सत्ती, विधायक त्रिलोक जमवाल समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार इस पॉलिसी के ज़रिए सिर्फ़ बैकडोर एंट्री को बढ़ावा देगी। इस तरह से न तो प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था सुधरेगी और न ही युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार इस तरह की मनमानी से बाज आए और यह पॉलिसी वापस ले। हम प्रदेश के युवाओं  साथ इस तरह का व्यवहार नहीं देंगे। सरकार को हर दिन जनविरोधी फैसले करने से बचना चाहिए। आज सरकार के कामों से प्रदेश में एक भी आदमी खुश नहीं हैं। हर तरफ़ निराशा का माहौल है। आज के पहले प्रदेश इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था जब इतने कम समय में किसी सरकार के ख़िलाफ़ इस तरह का माहौल हो। 

जयराम ठाकुर ने कहा कि आज प्रदेश के लोगों में जो भी असंतोष है सरकार उसकी खुद जिम्मेदार है। सत्ता में आने के लिए झूठे वादे किए झूठी गारंटियां दी। माताओं-बहनों को 15 सौ रुपये देने के झूठे फॉर्म भरवा लिए और जब सत्ता में आए तो अपनी कही बातों से मुकर गये। नौकरियां और सुविधाएं देने के नाम पर सत्ता में आए लेकिन पुरानी सरकार में दी गई नौकरियां और सुविधाएं छीनने का ही काम किया।