HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Hyundai Exter 2024 : मात्र 6.13 लाख से कीजिए शानदार सवारी, आज ही करें बुक

By Anju Bala

Verified

Published on:

Follow Us

Hyundai Exter की कीमत रुपेय 6.13 लाख से शुरू हो जाता है। एक्सटर एक्स सस्ता मॉडल है हुंडई के टॉप मॉडल हुंडई एक्सटर एसएक्स ऑप्शनल कनेक्ट ड्यूल टोन एएमटी आता है। जिसकी कीमत ₹ 10.28 लाख है। शिमला में बेस्ट डील पाने के लिए हुंडई एक्सटर शोरूम में संपर्क कर सकते हैं हुंडई एक्सटर आपको पाँच वेरिएंट ईएक्स, एस, एसएक्स, एसएक्स (ओ) और एसएक्स (ओ) कनेक्ट में उपलब्ध है। हुंडई एक्सटर एक 5 सीटर कार है जिसमें पांच लोग बैठ सकते हैं।

Hyundai Exter

Hyundai Exter का इंजन, ट्रांसमिशन बनाता है इसे खास

Hyundai Exter कारों में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (83 पीएस/114 एनएम) दिया गया है इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। एक्सटर एसयूवी में 1.2-लीटर पेट्रोल-सीएनजी का विकल्प (69 पीएस/95 एनएम) भी दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। हुंडई एक्सटर आपको 1 पेट्रोल इंजन और सीएनजी का ऑप्शन है। पेट्रोल इंजन 1197 सीसी while सीएनजी का है

Hyundai Exter 2024 : मात्र 6.13 लाख से कीजिए शानदार सवारी, आज ही करें बुक
Hyundai Exter Engine 1197 CC Outlook

इंजन1197 CC
ट्रांसमिशनमैनुअल / ऑटोमेटिक
एयर बैग6
माइलेज19.2 से 19.4 किमी/लीटर
पावर67.72 – 81.8 बीएचपी

Hyundai Exter फीच

Hyundai Exter में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4.2-इंच एमआईडी के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल पैन सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और ड्यूल कैमरा के साथ डैश कैम फीचर हैं। एक्सटर कार में 391 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

  • 1.2-लीटर पेट्रोल मैनुअल – 19.4 किलोमीटर प्रति लीटर
  • 1.2-लीटर पेट्रोल एएमटी – 19.2 किलोमीटर प्रति लीटर
  • 1.2- लीटर पेट्रोल सीएनजी  – 27.1 किलोमीटर प्रति किलोग्राम

हुंडई एक्सटर मे मिलेगे छह एयरबैग

हुंडई एक्सटर में सुरक्षा को देखते हुए छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), हिल होल्ड असिस्ट और सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। हुंडई एक्सटर के टॉप लाइन वेरिएंट्स में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), डे-नाइट आईआरवीएम, रियरव्यू कैमरा और रियर डिफॉगर फीचर भी शामिल हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Hyundai Exter 2024 : मात्र 6.13 लाख से कीजिए शानदार सवारी, आज ही करें बुक
Hyundai Exter AIRBAG DASHBOARD

हुंडई एक्सटर में टाटा पंच और मारुति इग्रिस के मुक़ाबले शानदार फीचर

माइक्रो एसयूवी कार सेगमेंट में हुंडई एक्सटर का मुकाबला टाटा पंच और मारुति इग्रिस से है। वहीं इस प्राइस रेंज में यह निसान मैग्राइट, रेनो काइगर, सिट्रोएन सी3 और मारुति फ़्रांक्स और को भी टक्कर देगी।

HYUNDAI EXTER DESHBOARD OUT LOOK
HYUNDAI EXTER DASHBOARD OUTLOOK

हुंडई एक्सटर में मिलेगी यह बिशेष सुविधाएँ

  • हुंडई एक्सटर के अन्दर रग्ड एसयूवी की तरह इंटायार की सुविधा उपलब्ध
  • हुंडई एक्सटर हाई सीटिंग और लंबी विंडोज़ के साथ उपलब्ध हैं पहले से अच्छा ड्राइविंग कॉन्फिडेंस का होगा अहसास
  • हुंडई एक्सटर डैशकैम और सनरूफ के साथ आपको अन्य कई नये फीचर उपलब्ध मिलेंगे
  • हुंडई एक्सटर एएमटी गियरबॉक्स के साथ मिलता है स्मूद ड्राइविंग का एक्सपीरियंस
  • हुंडई एक्सटर में सुरक्षा के मध्यनजर 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड उपलब्ध है

यह भी पढे Hyundai: भारत में हुंडई मॉडल्स की 7 नई कारें लॉन्च, 495 शोरूम, 1,300 सर्विस सेंटर के साथ