शिमला : उपमंडल ठियोग के साथ लगते देहा-बलसन क्षेत्र के टालीकुफर में हुए सड़क हादसे में तीन साल की बच्ची समेत दादा की मौत हो गई है। हादसा उस समय हुआ जब परिवार बच्ची का इलाज करवाकर घर लौट रहा था। हादसे में बच्ची के माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार टाली गांव के ओमप्रकाश की बेटी तीन साल की बेटी बीमार थी। उसका उपचार करवाने के लिए परिवार ठियोग गया था। यहां से लौटते समय दोपहर जब गाड़ी टाली गांव की ओर जा रहे थे तो इसी बीच करीब सवा दो बजे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। हादसे में तीन साल की बच्ची और उसके दादा ओम प्रकाश (58) निवासी टाली ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि गाड़ी में सवार अजय (32) ऋतु (30) साल बुरी तरह से घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को सिविल अस्पताल ठियोग में प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है।
डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि शवों का सिविल अस्पताल ठियोग में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। पुलिस हादसे के कारणों को जुटाने में लगी हुई है ।