नाहन, 16 अगस्त ; सिरमौर जिला के अपने प्रवास के दूसरे दिन बुधवार को उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने विश्राम गृह पांवटा साहिब में लोगों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर उन्होंने विशेष तौर पर सक्षम सतौन निवासी शशिकांत शर्मा को अपनी ओर से एक स्कूटी भेंट की। दोनों टांगों से अपाहिज होने के कारण शशिकांत पिछले 20 सालों से अपने गांव से बाहर नहीं निकल पा रहा था किन्तु अब तिपहिया स्कूटी की सुविधा होने के बाद अपनी इच्छा अनुसार कहीं पर भी आवाजाही कर सकेगा। शशिकांत ने इतनी बड़ी सुविधा प्रदान करने के लिए हर्षवर्धन चौहान का दिल से आभार जताया है।
‘‘विनोद कुमार को सांत्वना देने नारीवाला पहुंचे हर्षवर्धन’’
हर्षवर्धन चौहान पांवटा साहिब के सिरमौरी ताल में विनोद कुमार को सांत्वना देने पहुंचे। इनका पूरा परिवार गत दिनों भारी वर्षा के बाद आई बाढ़ में काल का ग्रास बन गया था। विनोद कुमार अपने बड़े भाई कमल के घर में रह रहा है। उद्योग मंत्री ने विनोद कुमार तथा उसके परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि हम समझ सकते हैं कि यह दुख की इंतिहा है और इतने गहरे घावों को कोई भी नहीं भर सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार उनके साथ है और हर संभव सहायता करेगी।
गौरतलब है कि पिछले दिनों मालगी में बादल फटने के कारण सिरमौरी ताल में भयंकर बाढ आ गई थी, जिसने विनोद कुमार के घर सहित परिवार के पांच सदस्यों को अपने आगोश में ले लिया। गांव के लगभग 17 परिवार बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, उनके घरों और जमीनों को खासा नुकसान पहुंचा है।
हर्षवर्धन चौहान राजबन भी पहुंचे जहां सिरमौरी ताल के बाढ़ प्रभावित 17 परिवारों के लगभग 200 लोगों को सरकार ने आश्रय प्रदान किया है। उद्योग मंत्री ने आश्रय गृह में मौजूद सभी लोगों से बातचीत करके उनकी पीड़ा को कम करने का भरसक प्रयास किया। उन्होंने प्रशासन की टीम को साथ लेकर अधिकारियों को सिरमौरी ताल के प्रभावित परिवारों के मकान और जमीनों के नुकसान की रिपोर्ट तुरंत प्रस्तुत करके राहत राशि प्रदान करने के निर्देश दिए, हालांकि प्रशासन ने फौरी राहत पहले ही प्रदान कर दी है।
उद्योग मंत्री ने कहा कि सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों की अधिक से अधिक सहायता करने के प्रयास कर रही है ताकि लोगों का सुविधाजनक पुनर्वास हो सके। उन्होंने शेल्टर होम में लोगों के रहने व उनके खाने-पीने के प्रबंधों का भी जायजा लिया और लोगों से फीडबैक प्राप्त करके उन्हें और अधिक सुविधाएं पहुंचाने के लिए अधिकारियों को कहा।