HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

रेणुका विधानसभा के कमलाड़ में 23 को सजेगा सरकार गांव के द्वार मंच, विनय कुमार सुनेंगे लोगों की समस्याएं

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

नाहन 22 जनवरी :  रेणुका विधानसभा क्षेत्र के कमलाड़ में 23 जनवरी को सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष विनय कुमार इस दौरान जन सुनवाई करंेगे। जिला का यह दूसरा कार्यक्रम होगा। पहला कार्यक्रम शिलाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बकरास में आयोजित किया ...

विस्तार से पढ़ें:

नाहन 22 जनवरी :  रेणुका विधानसभा क्षेत्र के कमलाड़ में 23 जनवरी को सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष विनय कुमार इस दौरान जन सुनवाई करंेगे। जिला का यह दूसरा कार्यक्रम होगा। पहला कार्यक्रम शिलाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बकरास में आयोजित किया गया था।

सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम एक बहुउद्देशीय कार्यक्रम है जिसमें लोगों को सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी। जिला के विभिन्न विभागों द्वारा इस अवसर पर प्रदर्शनियां स्थापित की जाएगी जिनमें योजनाओं की जानकारी की सामग्री, पैम्फलेट्स व विभागों के माध्यम से प्रदान किए जाने वाले उपकरण व उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा। प्रदर्शनियों में संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आम जन मानस को विभाग के माध्यम से संचालित योजनाओं के बारे में प्रदर्शनी का भ्रमण करने वाले लोगों को विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाने के साथ योजना का लाभ प्राप्त करने के बारे में भी बताया जाएगा।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रदेश सरकार के एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रचार सामग्री भी लोगों को वितरित की जाएगी।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के संबोधन से पूर्व आम जन मानस की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी। इसके लिय अतिरिक्त समय देने का प्रावधान किया गया है।  सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में रेणुका विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधि, कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी व बड़ी संख्या में क्षेत्र की जनता उपस्थित रहेगी।  लोगों से सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लेकर निजी व सार्वजनिक समस्याओं का निराकरण घर द्वार के समीप करवाने के लिए जिला प्रशासन ने अपील की है।