HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

सरकार ने बदले 4 HAS अधिकारी, एक IAS अधिकारी को सौंपा अतिरिक्त जिम्मा

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

शिमला : राज्य सरकार ने एक आईएएस अधिकारी को अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है तथा 4 एचएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसके अलावा कुछ एचएएस अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है, जबकि कई आदेश संशोधित भी हुए हैं। सरकार की तरफ से जारी आदेशों में निदेशक ग्रामीण विकास एवं पंचायती ...

विस्तार से पढ़ें:

शिमला : राज्य सरकार ने एक आईएएस अधिकारी को अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है तथा 4 एचएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसके अलावा कुछ एचएएस अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है, जबकि कई आदेश संशोधित भी हुए हैं। सरकार की तरफ से जारी आदेशों में निदेशक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज व आईएएस अधिकारी आरएम ठाकुर को हिमाचल प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉर्पाेरेशन के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। एचएएस अधिकारियों में जिला पर्यटन विकास अधिकारी चम्बा निशांत ठाकुर को मेडिकल काॅलेज चम्बा के अतिरिक्त निदेशक के पद पर तबदील कर दिया है। वह इस पद के अतिरिक्त दायित्व से मनीष चौधरी को भारमुक्त करेंगे। इससे पहले जारी तबादला आदेशों में संशोधन करते हुए सरकार ने एचएएस अधिकारी पंकज शर्मा को आरटीओ मंडी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। वह मंडी के सहायक आयुक्त के साथ-साथ आरटीओ का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे। सरकार ने आरटीओ मंडी के पद पर कार्यरत एचएएस अधिकारी कृष्ण चंद का तबादला मंडी जिले के सहायक बंदोबस्त अधिकारी के पद पर तैनात किया है। 

मंडी में आरटीओ का कार्यभार क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी फ्लाइंग स्क्वायड को सौंपा गया है। सरकार ने बीते दिनों तबदील किए एचएएस अधिकारी प्रकाश चंद आजाद व हेम चंद वर्मा के तबादला आदेशों में संशोधन किया है। संशोधन के बाद अब प्रकाश चंद आजाद आरटीओ कुल्लू का कार्यभार देखेंगे, साथ ही तबादला आदेशों में संशोधन के बाद हेम चंद वर्मा एसडीएम बंजार का कार्यभार संभालेंगे।

आरटीओ कुल्लू के पद पर कार्यरत राजेश भंडारी के तबादला आदेशों को रद्द कर दिया है। सरकार ने एचएएस अधिकारी विशाल शर्मा के तबादला आदेश रद्द किए हैं जबकि गौरव महाजन को एसडीएम कसौली के पद पर तैनाती दी गई है तथा कविता शर्मा को सहायक आयुक्त प्रोटोकॉल परवाणु का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है।

हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवा के 3 अधिकारी अवर सचिव से उप सचिव पद पर पदोन्नत हुए हैं। इसमें पूनम शर्मा, निशा कश्यप व जगन्नाथ उपाध्याय शामिल हैं। इसके अलावा अवर सचिव सुधा शर्मा को कृषि विभाग से ट्रेनिंग एंड फॉरैन असाइनमैंट का जिम्मा सौंपा है।