हल्द्वानी: उत्तराखंड के युवा कारोबारी अंकित चौहान (30) की हत्या कोबरा सांप से डसवाकर की गई थी। उसकी प्रेमिका ने ही हत्या की पूरी साजिश रची थी। मंगलवार को पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए सांप लाने वाले सपेरे को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, हत्या आरोपी प्रेमिका समेत चार अन्य आरोपी फरार हैं। बताया जा रहा है कि निजी जीवन में बढ़ते हस्तक्षेप से परेशान होकर प्रेमिका ने सुनियोजित योजना बनाकर अंकित की हत्या को अंजाम दिया।
प्रेमिका के फरार होने से गहराया शक
हल्द्वानी के होटल कारोबारी अंकित की लाश बीती 15 जुलाई को बरेली रोड तीन पानी रेलवे फाटक के पास बंद कार में मिली थी। पुलिस शुरुआत में एसी की गैस से मौत होने की आशंका जता रही थी। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि अंकित की प्रेमिका माही उर्फ डौली, निवासी शांति विहार कॉलोनी, गोरापड़ाव हल्द्वानी के फरार होने से शक गहरा गया। माही की कॉल डिटेल खंगालने पर बार-बार भोजीपुरा बरेली निवासी सपेरे रमेश नाथ को कॉल करने की बात सामनेआई। रमेश से पूछताछ करने पर पूरी साजिश से पर्दा उठा दिया।
माही के घर था अंकित का आना-जाना
पुलिस के अनुसार अंकित और माही के बीच करीब चार साल से दोस्ती थी। वह माही को गहरा प्रेम करने लगा था। उस पर आंख बंद कर भरोसा करता था। प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाली माही के घर अंकित का काफी आना-जाना हो रहा था। माही इसे अपने जीवन में दखल मानने लगी थी। करीब दो साल पहले वह दीप कांडपाल के संपर्क मेंआई। दीप से उसकी नजदीकियां बढ़ीं तो दोनों ने अंकित को रास्ते से हटाने का मन बनाया। पूरी साजिश में माही ने अपने नौकर व उसकी पत्नी के साथ सपेरे को शामिल किया।
फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार माही ने हत्याकांड में शामिल सपेरे के साथ अपने नौकर और उसकी पत्नी को 10-10 हजार रुपये देने की बात कही थी। इस पर तीनों आसानी से इस साजिश में शामिल हो गए। अब पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपी गिरफ्त में होंगे।