HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

गिरिपार: मीट विक्रेताओं ने खुद ही बढ़ा लिए दाम, डीसी के आदेशों को दिखा रहें ठेंगा

By Kanwar Thakur

Updated on:

Summary

कँवर ठाकुर/शिलाई :- महंगाई के इस दौर में समूचे देश के लोगों को जीवन यापन करना कठिन हो गया है, सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र में लोगों पर महंगाई की दोहरी मार पड़ रही है। डीजल-पेट्रोल के दाम बढऩे से रोजमर्रा के इस्तेमाल में उपयोग होने वाली वस्तुओं के दामों ...

विस्तार से पढ़ें:

कँवर ठाकुर/शिलाई :- महंगाई के इस दौर में समूचे देश के लोगों को जीवन यापन करना कठिन हो गया है, सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र में लोगों पर महंगाई की दोहरी मार पड़ रही है। डीजल-पेट्रोल के दाम बढऩे से रोजमर्रा के इस्तेमाल में उपयोग होने वाली वस्तुओं के दामों में जहां भारी उछाल आ गया है, वहीं बाकी कसर मांस विक्रेता निकाल रहे हैं।

गिरिपार क्षेत्र में मांस विक्रेता डीसी सिरमौर आदेशों को ठेंगा दिखाकर निर्धारित किए गए दामों से कहीं अधिक दामों पर मांस बेच रहे है। गिरिपार क्षेत्र के रोहनाट व शिलाई में मांस सबसे अधिक महंगा बिक रहा है। डीसी सिरमौर द्वारा दो मार्च, 2021 को जारी अधिसूचना के मुताबिक बकरे के मीट के दाम 450 प्रति किलो निर्धारित किया गए है।

गिरिपार: मीट विक्रेताओं ने खुद ही बढ़ा लिए दाम, डीसी के आदेशों को दिखा रहें ठेंगा

हैरानी की बात यह है कि शिलाई में हिमाचल मटन शॉप पर बकरे की जगह बकरी का मीट 550 प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है। रेट पूछे जाने पर ग्राहकों को रेट लिस्ट नही दिखाई जाती है, मांस विक्रेता ने तय रेट से 100 अधिक दाम पर मीट बेचने का कारण सप्लाई में हुई महगाई को बताते है। डीसी के आदेशों की सरेआम धज्जियां उडा कर आये दिन दुकानदारों की दबंगाई देखने को मिलती है।

प्रशासन ने चिकन ब्रायलर ड्रेसर का दाम 180 प्रति किलो व चिकन अलाइव के दाम 150 रुपए प्रति किलोग्राम निर्धारित किए हैं। जिस चिकन अलाइव के दाम 150 निर्धारित किए है, वही हरिपुरधार में 250, गताधार में 240, शिलाई में 200 व रोहनाट में 230 किलो के हिसाब से बिक रहा है। गिरिपार क्षेत्र के अधिकतर इलाकों में बकरों व मुर्गों का मांस बिना जांच के ही बेचा जा रहा है।

चिकन की बात करें तो कस्बों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में बिना जांच के ही धड़ल्ले से बिक रहा है। मांस विक्रेताओंकी दुकानों पर रेट लिस्टे तक नहीं लगाई गई है। कई दुकानों में तो गंदगी का आलम भी देखने को मिलता है।

एसडीएम संगडाह डाक्टर विक्रम नेगी ने बताया कि फूड इंस्पेक्टर को जांच के आदेश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नायब तहसीलदार हरिपुरधार को दुकानों के निरीक्षण के आदेश दिए जाएंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now