लगभग 17 पंचायतों में कंडेला अड़वाद, डण्डा पगार, अम्बोया, राजपुर , भरली आगरो, नघेता, टॉरुं भैला, डण्डा आंज, शिवा, सुनोग, कलाथा भड़ाना, बनोर, खोदरी माजरी, गोजर अडाण, भगानी, सिंघपुरा, गुरूवाला, मानपुर देवड़ा, गोरखुवाला, पुरुवाला सालवाला की लगभग 80 हजार जनता 108 से बंचित
संजीव कपूर / नघेता: प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर को भी वाजपेयी सरकार के दौरान 108 एम्बुलेंस की सुविधा से नवाजा गया था, बेशक वर्तमान में राजपुर स्वास्थ्य केंद्र का भवन लगभग गिरने की कगार पर है, बावजूद इसके इसके बाहर खड़ी 108 एम्बुलेंस की सेवा इस बिल्डिंग की शोभा बढ़ाती थी, 2019 के साल में कोरोना का कहर ऐसा बरपा कि यहाँ की 108 सेवा कोरोना काल की भेंट चढ़ गई। पावटा हॉस्पिटल में कोरोना के लगातार मामले बढ़ने के कारण इ राजपुर स्वास्थ्य केंद्र 108 को पौण्टा हॉस्पिटल के लिए कर दी गई। राजनैतिक व प्रशासन से लगातार लिखित शिकायत के बावजूद अभी तक दुबारा 108 की सेवाएं राजपुर हॉस्पिटल के लिए स्थानांतरित नही हो पाई है।
गौरतलब है कि आन्जभोज के केन्द्र बिंदु राजपुर मे पिछले कई सालों से 108 की सुविधा नही मिल रही है , लगभग 17 पंचायतों में कंडेला अड़वाद, डण्डा पगार, अम्बोया, राजपुर ,भरली आगरो,नघेता, टॉरुं भैला, डण्डा आंज, शिवा, सुनोग, कलाथा भड़ाना, बनोर,खोदरी माजरी,गोजर अडाण, भगानी, सिंघपुरा, गुरूवाला, मानपुर देवड़ा, गोरखुवाला, पुरुवाला सालवाला की लगभग 70 से 80 हजार की आबादी के साथ लगती गिरिपार की जनता को १०८ की सेवाएँ न मिलने के कारण भरी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है!
राजपुर पंचायत के युवा प्रधान अशवनी सिंगला बताते हैं कि लगभग दो बार नाहन स्वास्थ्य कार्यालय सहित ऊर्जा मंत्री को शिकायत पत्र दे चुके हैं, लेकिन सिर्फ अस्वासन ही मिला है, पूर्व प्रधान एवं अध्यक्ष गिरीपार जन विकास मंच रणदीप पुंडीर ने कहा कि 108 की सेवा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए बहुत फायदेमंद थी। सरकार को जल्द से जल्द इस सेवा को दुबारा शुरू करना चाहिए, भरली, आगरो पंचायत की वर्तमान प्रधान रीना देवी ने बताया कि गरीब लोगों की समस्या को देखते हुए सरकार को इस सेवा को जल्द से जल्द शुरू करना चाहिए यह सेवा लोगों के प्राण बचाने वाली सेवा है, नघेता लोकमित्र संचालक सुनील कुमार ने बताया कि अकसर हम इस सेवा को लगतार रोड पर लोगों की सेवा करते हुए देखते थे, इस सेवा से पूरे गिरिपार के लिए प्राण बचाने वाली सेवा है, भगानी पंचायत के पूर्व अध्यापक एवं समाजसेवी चौधरी रोशन लाल शास्त्री ने कहा कि इस सेवा ने लोगों की कई बार जान बचाई है, लेकिन राजनीति की शिकार हो गई है, सालवाला पंचायत के युवा समाजसेवी विनोद चौधरी ने कहा कि जब से सेवा राजपुर स्वास्थ्य विभाग में थी, तो 108 एम्बुलेंस समय पर पहुंच जाया करती थी, लेकिन पावटा साहिब हॉस्पिटल में इस सेवा को ज्यादा व्यस्त रहने के कारण अब कभी भी समय पर नही पहुचती है!
उधर इस मामले में जब BMO अजय देओल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोरोना के लगातार मामले बढ़ने के कारण इसे पावटा साहिब शिफ्ट किया गया था, राजपुर स्वास्थ्य केंद्र के साथ साथ सभी इलाकों को भी यही सेवा प्रदान की जाती है, अभी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर इसे अभी यही रखा जाएगा। मामले कम होते ही यह सेवा पुनःशुरू की जाएगी!