HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

U- 19 एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी में गाता मड़वाच तथा रस्साकशी में डाहर ने मारी बाजी

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

संगड़ाह (पूजा कपिला) : नवयुवक मंडल सांगना के सौजन्य से राजकीय केंद्र प्रारंभिक पाठशाला सांगना के प्रांगण में अंडर 19 एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नवयुवक मंडल सांगना के प्रधान संदीप ठाकुर तथा महासचिव राकेश ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में क्षेत्र की ...

विस्तार से पढ़ें:

संगड़ाह (पूजा कपिला) : नवयुवक मंडल सांगना के सौजन्य से राजकीय केंद्र प्रारंभिक पाठशाला सांगना के प्रांगण में अंडर 19 एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नवयुवक मंडल सांगना के प्रधान संदीप ठाकुर तथा महासचिव राकेश ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में क्षेत्र की 10 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कबड्डी, रस्साकशी, लॉन्ग जंप, हाई जंप के इलावा बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी  प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचायत प्रधान रीना त्यागी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

इस मौके पर उनके साथ भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी प्रताप सिंह रावत ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि द्वारा अपनी ऐच्छिक निधि से नवयुवक मंडल को  2100   तथा 1100 रुपए की नगद राशि प्रदान की। इस प्रतियोगिता का समापन यूको बैंक मैनेजर गाता मंडवाच राजेश कुमार ने किया। उन्होंने आयोजक मंडल को 5100 रुपए की नगद राशि प्रदान की ।

खेलकूद प्रतियोगिता के कबड्डी फाइनल मुकाबले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाता मड़वाच ने शिरगुल नवयुवक मंडल सांगना को 11 अंको से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। ऊंची कूद में अजय ठाकुर तथा लंबी छलांग में चेतराम शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया। रस्साकशी में डाहर की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि द्वारा कबड्डी की विजेता को 3000 तथा उपविजेता को 1500 रुपए, लंबी छलांग ऊंची कूद तथा रस्साकशी में विजेता प्रतिभागियों को 1-1 हजार की नगद राशि तथा ट्रॉफी प्रदान की गई।

इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष जगत राम शर्मा, एसएमसी अध्यक्ष जगदीश ठाकुर, वार्ड मेंबर रामदेवी, रतनलाल,मथुरा देवी, गंगाराम शर्मा, पंचराम शर्मा, रामलाल शर्मा, बाबूराम शर्मा, इंदर सिंह राणा, प्रकाश ठाकुर, प्रताप, फौजी राम शरण, सुभाष, फौजी दलीप सिंह, फौजी जगपाल, भरत, बलवीर सिंह ठाकुर, हीरा सिंह नेगी, खजान सिंह ठाकुर, महेंद्र सिंह ठाकुर, गुलाब सिंह ठाकुर, संतराम, नंबरदार देवेंद्र ठाकुर आदि मौजूद रहे।