नाहन 5 फरवरी : उद्योग व संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में 6 फरवरी को पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के नारग में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वह इस अवसर पर नारग तथा आस पास की विभिन्न पंचायतों से आए लोगों की समस्याएं सुनेंगे। कार्यक्रम प्रातः 11 बजे आरंभ होगा। इस दौरान मुफत स्वास्थ्य शिविर तथा विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां भी स्थापित की जाएंगी।
हर्षवर्धन चैहान 7 फरवरी को प्रातः 11 बजे शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कठवाड़ में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इसी दिन सांय 5 बजे वह ग्राम पंचायत दुगाणा के गांव कांडो में लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं का निवारण करेंगे।
वह 8 फरवरी को प्रातः 11 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बांदली ढाढस के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करने के उपरांत दोपहर दो बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जखाण्डों के स्कूल भवन की आधारशिला रखेंगे। इसके उपरांत उनका रात्रि ठहराव शिलाई में होगा।