HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

कालाअंब में गांजा, राजबन में 1.26 ग्राम हेरोईन व 25 लीटर अवैध शराब पकड़ी, महिला समेत 5 गिरफ्तार 

By Sandhya Kashyap

Updated on:

Summary

नाहन 19 जनवरी  : जिला सिरमौर में पुलिस ने नशीले पदार्थों से जुड़े अलग-अलग मामलों में कालाअंब में 937 ग्राम गांजा, राजबन में 1.26 ग्राम हेरोईन व पुरवाला एंव पच्छाद ब्लॉक में 25 लीटर लाहन बरामद की है। जिले के एसपी रमन मीणा ने बताया कि पुलिस ने इन सभी मामलों ...

विस्तार से पढ़ें:

नाहन 19 जनवरी  : जिला सिरमौर में पुलिस ने नशीले पदार्थों से जुड़े अलग-अलग मामलों में कालाअंब में 937 ग्राम गांजा, राजबन में 1.26 ग्राम हेरोईन व पुरवाला एंव पच्छाद ब्लॉक में 25 लीटर लाहन बरामद की है। जिले के एसपी रमन मीणा ने बताया कि पुलिस ने इन सभी मामलों में एक महिला समेत 5 आरोपियों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया।

एसपी ने बताया कि  पुलिस थाना कालाअंब की टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर अंजली, मूल निवासी सिविपटी,तहसील राजनगर, जिला मधुबनी, बिहार के बाईपास रोड त्रिलोकपुर स्थित किराये के कमरे में दबिश देकर उसके कब्जे से 937 ग्राम गांजा बरामद किया।

एसपी ने बताया कि एक अन्य मामले में  पुलिस चौकी राजबन की टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त एक मोटर साइकिल की चेकिंग के दौरान दो युवकों गुरसेवक कुमार,दीप चन्द, निवासी सतौन के कब्जे से 1.26 ग्राम हेरोइन दबोची है। 

मीणा ने बताया कि पच्छाद की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर हीरा सिंह, निवासी गांव आंजी, चिल्ली क्यार, डाकघर बागथन तह. पच्छाद के कब्जे से 15 लीटर अवैध शराब व पुलिस थाना पुरुवाला की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान काला राम, निवासी गांव कुन्जा मतरालियों,पांवटा साहिब के रिहायशी मकान में दबिश देकर  10 लीटर अवैध शराब बरामद की है।

एसपी ने बताया कि इन सभी मामलों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।