HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

गैर कृषक मैत्री सभा ने मांगों को लेकर MLA अजय सोलंकी के साथ की बैठक

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

नाहन : गैर कृषक मैत्री सभा हि.प्र. के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों के संदर्भ में विधायक नाहन अजय सोलंकी के साथ बैठक की । जिसमें जतिन साहनी मनोनीत  निदेशक खाद्य एवं आपूर्ति निगम हि.प्र. विशेष रूप  से आमंत्रित रहे।

 विधायक अजय सोलंकी से गैर कृषकों की मांग पर विस्तृत चर्चा हुई तथा उन्हें एक मांग पत्र भी सौंपा । जिसमें मांग की गई कि प्रदेश में हि.प्र. टेनेन्सी  एंड  लैंड रिफॉर्म एक्ट  1972 लागू होने से पहले के रहने वाले गैर कृषक वर्ग के समस्त नागरिकों को उक्त एक्ट की धारा 118 से, ठीक उसी प्रकार निजात दिलाई  जाए जैसा कुछ गैर कृषक वर्गों को एक्ट बनाते समय इस धारा-118 में प्रदान की गई।  उन्हें  यह भी अवगत  कराया  गया कि सभा के पदाधिकारी मुख्यमंत्री महोदय से उक्त विषय पर, कई बार मिल चुके  हैं तथा उन्होंने मांग को पूर्णतया न्यायोचित मानते हुए इसके पूर्ण समाधान का आश्वासन दिया है।  इस सन्दर्भ में एक  प्रस्ताव भी सभा द्वारा मुख्यमंत्री को सौंपा गया ।  जिसे उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को सौंप  कर, समाधान के लिए रिपोर्ट मांगी है।
मुख्यमंत्री को सभा द्वारा प्रस्तुत  किए  गए  प्रस्ताव की प्रतिलिपि  भी विधायक को सौंपी गई।  
विधायक ने कहा कि वह विषय विशेष से भली भांति अवगत हैं तथा इसके पूर्ण समाधान में  उनका पूर्ण सहयोग रहेगा तथा मुख्यमंत्री से समय लेकर वह स्वंय सभा के प्रतिनिधिमंडल  के साथ जाएंगे।
विधायक अजय सोलंकी व जतिन साहनी मनोनीत  निदेशक खाद्य एवं आपूर्ति निगम सभा सदस्यों को विश्वास दिलाया कि वह सभा  द्वारा उठाए गए विषय पर पूर्णतः साथ हैं और इसका पूर्ण  समाधान कराएगें।

इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में गिरीश साहनी, एस.एस सैनी, पी.एन.गुप्ता, मनमोहन अरोड़ा, गुरदीप सिंह, विकास वर्मा, सुनील जोशी, असीम, संजय चौधरी, राजीव,  विनोद, दीक्षित, राजेश मित्तल, राजकुमार, विश्व कुमार, सुखदेव, कपिल, सुभाष अरोड़ा, राजेश  चुग  आदि कई सदस्य शामिल रहे।