HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

G20 अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन, सिरमौर के 60 प्रतिनिधियों ने लिया भाग

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

शिमला : युवा मामले और खेल मंत्रालय विभाग के सहयोग से जी20 अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में हिंदुस्तान की एवं G20 देशों के कई हस्तियों ने भाग लिया। इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का विषय – “लोकतंत्र और शासन में युवा शीर्षक, फ्यूचर ऑफ वर्क – इंडस्ट्री 4.0, इनोवेशन ...

विस्तार से पढ़ें:

शिमला : युवा मामले और खेल मंत्रालय विभाग के सहयोग से जी20 अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में हिंदुस्तान की एवं G20 देशों के कई हस्तियों ने भाग लिया। इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का विषय – “लोकतंत्र और शासन में युवा शीर्षक, फ्यूचर ऑफ वर्क – इंडस्ट्री 4.0, इनोवेशन और 21 सदी के कौशल” है।  

इस सेमिनार के मुख्य अतिथि पंजाब के गवर्नर एवं चंडीगढ़ के प्रशासक माननीय बनवारी लाल पुरोहित, गेस्ट ऑफ ऑनर हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सबीना एवं न्यायमूर्ति विनोद भारद्वाज (पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट), भारत सरकार में युवा मामले एवं और खेल मंत्रालय की सचिव मीता राजीवलोचन, यूनाइटेड नेशंस की वरिष्ठ सलाहकार मधुमिता कोठारी, राज्यसभा सांसद कार्तिक, पंजाब विश्वविद्यालय के उप कुलपति डॉ रेनू विज, पंजाब विश्वविद्यालय लॉ डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉक्टर देवेंद्र ठाकुर, इस कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर ज्योति रतन, चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता एवं देशभर से कई विविध क्षेत्रों की हस्तियों ने इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भाग लिया। 

जी-20 के इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के 60 प्रतिनिधियों ने भाग लिया ( इन 60 प्रतिनिधियों में समाज सेवक, कॉलेज प्रोफेसर, स्कूल प्रिंसिपल, पंचायतों के प्रधान, जिला परिषद सदस्य, बीडीसी सदस्य, इंजीनियर, अधिवक्ता, विश्वविद्यालय के छात्र एवं आंगनबाड़ी वर्कर), इन सभी प्रतिनिधियों को पंजाब विश्वविद्यालय एवं भारत सरकार द्वारा कार्यक्रम में प्रतिनिधि के तौर पर आमंत्रित किया गया था। 

सभी प्रतिनिधियों ने पंजाब विश्वविद्यालय प्रशासन का एवं भारत सरकार का इस G20 अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में प्रतिनिधि बुलाए जाने पर हार्दिक अभिनंदन एवं धन्यवाद किया।