HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

कोविड-19 टीकाकरण से जुड़े सभी लोगों ने किया बेहतर प्रदर्षन, सिरमौर में 126730 लोगों ने लगवाया टीका – डॉ परूथी

By Kanwar Thakur

Verified

Published on:

Follow Us

नाहन:- सिरमौर जिला में कोविड-19 टीकाकरण व्यवस्थित तरीके से संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत अभी तक टीकाकरण की 126730 खुराकें लोगों को लगाई जा चुकी हैं। उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परूथी ने इस उपलब्धि के लिए टीकाकरण अभियान से जुड़े सभी लोगों के बेहतर प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें बधाई दी।
कोविड-19 टीकाकरण में सिरमौर जिला का प्रदर्शन अभी तक काफी बेहतर रहा है। ताजा आंकड़ों के अनुसार जिला में 31 मई, 2021 तक कोविड-19 टीके की कुल 126730 खुराकें दी जा चुकी हैं। इनमें से 103417 लोगों को पहली खुराक तथा 23313 लोगों को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं। आंकड़ों के अनुसार 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 30521 लोगों को पहली जबकि 8777 लोगों को टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं। वहीं, 45-60 वर्ष आयु वर्ग में 51039 लोगों को पहली तथा 6714 लोगों को दोनों खुराकें दे दी गई हैं।
हेल्थ केयर वर्कर श्रेणी में जिला के 6765 लोगों को पहली तथा 5170 को टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं। अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं (फ्रंटलाईन वर्कर) की श्रेणी में 7281 लोगों को पहली तथा 2652 को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं। जिला में 18-44 वर्ष आयु वर्ग में 31 मई, 2021 तक 9631 लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है। इस वर्ग के लिए 31 मई को 20 स्थानों पर आयोजित टीकाकरण सत्रों में 1820 लोगों को पहली खुराक दी गई।
डॉ परूथी ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार जिला में कोविड-19 टीकाकरण के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। टीकाकरण में निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने पर उन्होंने स्थानीय प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं इस अभियान से जुड़े सभी लोगों के सामूहिक प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि सबके समन्वित प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है और आगे भी इस कार्य को व्यवस्थित तरीके से जारी रखा जाएगा।