शिमला : प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नारकंडा और कुफरी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। शिमला शहर में भी फाहे गिरे हैं।दोपहर बाद रोहतांग और कुंजम दर्रा समेत लाहौल-स्पीति के रिहायशी इलाकों में भी हल्की बर्फबारी शुरू हो गई। जिससे दिन का तापमान शून्य से करीब आठ डिग्री तक नीचे लुढ़क गया।
मौसम विज्ञान केंद्र ने वीरवार और शुक्रवार को लाहौल-स्पीति के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात को लेकर अलर्ट जारी किया है। लिहाजा लाहौल -स्पीति प्रशासन ने मौसम विज्ञान के अलर्ट पर घाटी के सभी ग्राम पंचायतों, गैर सरकारी संस्थानों के साथ पर्यटन कारोबारियों से इस संदर्भ में जनता को आगाह करने की अपील की है।
जनजातीय क्षेत्र भरमौर और पांगी में ताजा बर्फबारी से क्षेत्र में चारों और बर्फ की चादर बिछ गई है। भरमौर की ऊंची पहाडियों पर वीरवार दोपहर को रुक रुक कर हिमपात होता रहा। जबकि निचले क्षेत्रों मे ठंडी हवाएं चलने से शीतलहर मे काफी तेजी आ गई है। दिनभर अधिकतर लोग घरों मे दुबक कर बैठे रहे। मौसम विभाग ने पहले ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों के अलर्ट जारी कर दिया है।