HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Dehradun: ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, 40 हज़ार कैश बरामद

By Alka Tiwari

Published on:

Summary

विकासनगर। कभी-कभी ऐसा होता है कि कुछ लोग एटीएम से पैसा निकालने जाते हैं लेकिन उन्हें पैसा निकालना नहीं आता तो वह दूसरे लोगों की मदद लेते हैं। लेकिन यहां पर मामला कुछ और है यहां पर एक एटीएम में खुद को बैंक का गार्ड बताते हुए एक शख्स खड़ा ...

विस्तार से पढ़ें:

विकासनगर। कभी-कभी ऐसा होता है कि कुछ लोग एटीएम से पैसा निकालने जाते हैं लेकिन उन्हें पैसा निकालना नहीं आता तो वह दूसरे लोगों की मदद लेते हैं। लेकिन यहां पर मामला कुछ और है यहां पर एक एटीएम में खुद को बैंक का गार्ड बताते हुए एक शख्स खड़ा रहता था जिसकी निगाह दूसरों के पैसों पर होती थी। मौका देख कर यह युवक मदद करने के नाम पर दूसरों का एटीएम बदलकर ठगी किया करता था लेकिन अब पुलिस की गिरफ्त में है।

देहरादून पुलिस ने आरोपी की पहचान सोनू उर्फ कमल गुप्ता निवासी ढकरानी विकासनगर के रूप में की है।

एसपी क्राइम सर्वेश कुमार ने बताया कि दो व्यक्तियों ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह घंटाघर स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम से रुपए निकालने जा रहे थे। और वहां गार्ड ने उनका एटीएम बदलकर दूसरे एटीएम से रुपए निकाल दिए।

अलग-अलग बैंकों के 40 एटीएम बरामद

जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 40 हजार रुपये नकद और 40 एटीएम विभिन्न बैंकों के बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही आरोपी शख्स के पास से चोरी की एक स्कूटी भी बरामद की गई है।

दर्ज़ हैं कई मुकदमें

आपको बता दें कि आरोपी सोनू के खिलाफ सहसपुर थाने में धोखाधड़ी, कुतुबशेर सहारनपुर यूपी में दुष्कर्म गंगानगर कोतवाली में स्कूटी चोरी और कोतवाली शहर में धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।