शिमला : प्रदेश में ड्राइंग मास्टर के 314 पदों की भर्ती प्रक्रिया में भी फर्जीवाड़ा हुआ है। पेपर लीक मामले की जांच कर रही एसआईटी को ड्राइंग मास्टर की भर्ती में भी गड़बड़ी के साक्ष्य मिले हैं, ऐसे में अब विजिलैंस इस फर्जीवाड़े को लेकर भी आपराधिक मामला दर्ज करने की तैयारी में है।
एसआईटी के अनुसार भंग किए जा चुके हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा बीते वर्ष 24 मई को पोस्ट कोड-980 के तहत ड्राइंग मास्टर के 314 पदों की रिक्तियों को अधिसूचित किया गया था। छंटनी परीक्षा के बाद 971 उम्मीदवारों को दस्तावेजों के सत्यापन के लिए चयनित घोषित किया गया था। दस्तावेजों का सत्यापन 16 से 22 दिसम्बर, 2022 के बीच किया गया था लेकिन अभी अंतिम परिणाम जारी नहीं किया गया है। इसी बीच जांच में भर्ती प्रक्रिया में फर्जीवाड़े के तथ्य सामने आए हैं।
गौर हो कि पोस्ट कोड-965 जेओए आईटी की परीक्षा से पहले ही विजिलैंस ने पेपर के लीक होने का भंडाफोड़ कर दिया था और बीते वर्ष 23 दिसम्बर को हमीरपुर में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसकी जांच को लेकर सरकार ने डीआईजी जी. शिवा कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था।