Fourth Phase: 19 अप्रैल से शुरू हुए लोकसभा चुनाव के तीन चरणों में 285 सीटों के लिए वोटिंग हो चुकी है और अब चौथे चरण के लिए 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। Fourth Phase में कई दिग्गजों की किस्मत भी दांव पर लगी है। लोकसभा चुनाव के Fourth Phase में जिन सीटों पर मतदान है, उनमें आंध्र प्रदेश की सभी 25, तेलंगाना की सभी 17, उत्तर प्रदेश की 13 और महाराष्ट्र की 11 सीट शामिल हैं।
इसके अलावा Fourth Phase में पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश की 8-8, बिहार की 5, झारखंड और ओडिशा की 4-4 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान हो रहा है। चुनाव के पहले तीन चरण 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को हुए थे जिसमें 66.1, 66.7 और 61 प्रतिशत मतदान हुआ था।
Loksabha Chunav : 19 अप्रैल से 01 जून तक एक्जिट पोल पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध
Fourth Phase में इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
1) अखिलेश यादव (कन्नौज): Fourth Phase में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के कन्नौज निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से फिलहाल भारतीय जन ता पार्टी के सुब्रत पाठक सांसद हैं. 2019 के चुनाव में पाठक ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को हराकर जीत हासिल की.
2) हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी यहां से Fourth Phase में चुनाव लड़ रहे हैं. यहां बीजेपी ने अभिनेता से नेता बनीं माधवी लता को अपना उम्मीदवार बनाया है.
3) महुआ मोइत्रा (कृष्णानगर): कृष्णानगर से तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख नेता महुआ मोइत्रा मैदान में हैं. वे फिलहाल कैश-फॉर-
क्वेरी मामले का सामना कर रही हैं. उनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार अमृता रॉय से होगा, जो कृष्णानगर राजपरिवार से हैं.
4) बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय से बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने INDIA Bloc संयुक्त उम्मीदवार खड़ा कर रहा है. जिसमें CPI नेतृत्व कर रही है और उसे कांग्रेस, राजद और अन्य वाम दलों से समर्थन मिल रहा है. 2019 के चुनाव में यहां से कन्हैया कुमार ने चुनाव लड़ा था. इस साल सीपीआई ने अपने पूर्व विधायक अवधेश राय को संयुक्त उम्मीदवार बनाया है.
5) मुंगेर-बिहार: जनता दल (यूनाइटेड) के नेता राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) का मुकाबला राजद नेता अनिता देवी से है. 2019
के लोकसभा चुनाव में जेडीयू के ललन सिंह ने राजद की नीलम देवी को हराकर 1.67 लाख से अधिक वोटों के अंतर से मुंगेर सीट अपने नाम किया था।
6) बहरामपुर: पश्चिम बंगाल का बहरामपुर निर्वाचन क्षेत्र एक बार फिर चर्चा में है. यहां, विपक्ष के INDIA Bloc में सहयोगी कांग्रेस और TMC एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं. TMC ने इस निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान को अपना
उम्मीदवार बनाया है. जबकि उनके सामने वरिष्ठ कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी होंगे.
7) आसनसोल: बर्धमान-दुर्गापुर से मौजूदा भाजपा सांसद एसएस अहलूवालिया को आसनसोल से पार्टी का उम्मीदवार चुना गया है. अहलूवालिया को पवन सिंह की जगह टिकट मिला है. इस सीट पर TMC ने अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा पर अपना दांव लगाया है, जो इस सीट से मौजूदा सांसद हैं.
8) श्रीनगर-जम्मू-कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के आगा सैयद रुहुल्ला मेहदी ने पीडीपी के वहीद पारा को चुनौती दी है. अपनी पार्टी
ने मोहम्मद अशरफ मीर को मैदान में उतारा है. यह सीट मौजूदा समय में नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के पास है।
9) कडप्पा (आंध्र प्रदेश): यह हाई-प्रोफाइल लोकसभा क्षेत्र पारिवारिक झगड़े में उलझा हुआ है. इस सीट पर आंध्र के पूर्व सीएम
YSR की बेटी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वाईएस शर्मिला का मुकाबला उनके चचेरे भाई वाईएस अविनाश रेड्डी से है, जो
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के टिकट पर दो बार के सांसद हैं.
10) खूंटी-झारखंड: झारखंड में बीजेपी के अर्जुन मुंडा का मुकाबला कांग्रेस के कालीचरण मुंडा से है. इस सीट से अर्जुन मुंडा
मौजूदा सांसद हैं.