कुल्लू : जिला फोरलेन संघर्ष समिति के क्लस्टर हथिथान से बजौरा की बैठक प्रातः 11बजे तथा जिया क्लस्टर की बैठक दोपहर 2 बजे जिला अध्यक्ष दिनेश सेन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इन बैठकों में निर्णय लिया गया कि सरकार द्वारा फोरलेन से प्रभावित व विस्थापित जनता को बार बार आश्वासन देने व इस बारे हमारे साथ अनेक बैठकें करने के बाबजूद भी कोई उचित निर्णय अभी तक नही लिया गया है।
भाजपा द्वारा अपने 2017 के चुनावी घोषणा पत्र में जनता को चार गुणा मुआवजा देने का वायदा किया गया था । यह भी घोषित किया गया था कि हिमाचल में भाजपा की सरकार बनने पर किसानों की आय दुगनी की जाएगी । हमे पूर्ण आशा थी कि गत दिनों हुई कैबिनेट की बैठकों या इस बीते हुई विधानसभा के मानसून सत्र में इस पर निर्णय लेने के उपरांत इस वर्ष आजादी के विशेष अमृत महोत्सव पर 15 अगस्त को मुख्यमंत्री द्वारा इस की घोषणा की जायेगी।
खेद का विषय है कि भू अधिग्रहण कानून 2013 को दरकिनार करते हुए व जनता से किए गए वादे के बावजूद भी प्रभावितों व विस्थापितों के साथ अभी तक घोर अन्याय हुआ है। न्याय प्राप्ति के उद्देश्य से संघर्ष समिति द्वारा आरपार की लड़ाई लड़ने का निर्णय किया गया है ।
संघर्ष समिति द्वारा प्रभावितों विस्थापितों सहित पंचायत प्रतिनिधियों के अतिरिक्त विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा आमजनों से आवाहन किया जा रहा है कि सभी इस संघर्ष को सफल बनाने हेतू 25 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे ढालपुर रथ मैदान में अधिक से अधिक संख्या में पधारे ।