HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

पूर्व मंत्री रमेश धवाला ने जयराम ठाकुर पर फोड़ा हार का ठीकरा

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

कांगड़ा : पूर्व मंत्री और देहरा हलके से भाजपा प्रत्याशी रमेश धवाला ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर हार का ठीकरा फोड़ा है। उन्होंने दो टूक कहा कि हार के लिए हमारे मुख्यमंत्री रहे, जिन्होंने ओपीएस को घोषणा पत्र में नहीं लिया। यदि भाजपा ने ओपीएस मांग को घोषणा पत्र ...

विस्तार से पढ़ें:

कांगड़ा : पूर्व मंत्री और देहरा हलके से भाजपा प्रत्याशी रमेश धवाला ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर हार का ठीकरा फोड़ा है। उन्होंने दो टूक कहा कि हार के लिए हमारे मुख्यमंत्री रहे, जिन्होंने ओपीएस को घोषणा पत्र में नहीं लिया। यदि भाजपा ने ओपीएस मांग को घोषणा पत्र में रखा होता तो आज स्थिति और होती। देहरा हलके से भाजपा प्रत्याशी रमेश धवाला विस चुनाव में हार के बाद कार्यकर्ताओं के साथ मंथन बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि ओपीएस को लेकर घोषणा पत्र में कुछ होता तो भाजपा की हार नहीं होती। देहरा हलके से अपनी हार पर बोलते हुए धवाला ने कहा कि देहरा में उन्हें प्रचार के लिए मात्र बीस दिन मिले जो कि पर्याप्त समय नहीं था। देहरा में कुछ लोगों ने भितरघात किया। इसकी वजह से भी पार्टी को नुकसान हुआ। चुनाव के दौरान संगठन के किसी भी व्यक्ति ने देहरा में बिखरे कार्यकर्ताओं को एक करने की कोशिश नहीं की।

धवाला ने विधायक होशियार सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार में वह अपने आप को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का करीबी कहते रहे, लेकिन अब वह कांग्रेस को समर्थन कर रहे हैं। धवाला ने आरोप लगाया कि देहरा में उनके प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों ने धन बल का खूब प्रयोग किया। जिसके चलते भी भाजपा देहरा से पिछड़ गई।