HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

रियान पराग के बचाव में उतरा पूर्व भारतीय खिलाड़ी, ट्रोलर्स की लगा दी क्लास

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

धर्मशाला: आईपीएल 2023 का 66वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच धर्मशाला में 19 मई शुक्रवार को खेला गया। यह मैच मेहमान टीम राजस्थान रॉयल्स ने अपने नाम कर लिया। पंजाब और राजस्थान के बीच हुए इस रोचक मुकाबले में आरआर 4 विकेट से जीत गई। वहीं आखिरी गेम ...

विस्तार से पढ़ें:

धर्मशाला: आईपीएल 2023 का 66वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच धर्मशाला में 19 मई शुक्रवार को खेला गया। यह मैच मेहमान टीम राजस्थान रॉयल्स ने अपने नाम कर लिया। पंजाब और राजस्थान के बीच हुए इस रोचक मुकाबले में आरआर 4 विकेट से जीत गई। वहीं आखिरी गेम में जीत के साथ रॉयल्स अभी भी प्लेऑफ की रेस में बने हुए हैं। इस मैच में खराब फॉर्म से जूझ रहे रियान पराग ने भी राजस्थान के लिए इस जीत में बल्ले से अहम भूमिका निभाई।

पराग लंबे समय से मैदान में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे। उनके बल्ले से बिल्कुल रन नहीं निकल रहे थे। लेकिन उन्होंने पंजाब के खिलाफ राजस्थान के लिए 12 गेंद में 20 रन बनाए जिसमें उनके बल्ले से 1 चौका और 2 छक्के भी देखने को मिले। बता दें कि पराग अपने गेम को लेकर काफी कॉन्फिडेंट रहते हैं और उन्होंने इस तरह के कुछ बयान भी पहले दिए हैं। हालांकि खराब फॉर्म की वजह से फैंस को रियान का यह अंदाज बिल्कुल पसंद नहीं आया और उनको जमकर ट्रोल किया गया। वहीं अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान उनके बचाव में उतरे हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह खेल से जुड़े मामलों पर आए दिन अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं। ऐसे में अब उन्होंने रियान पराग का भी बचाव किया है। पठान ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्वीट करते हुए पराग को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

हालांकि उस ट्वीट में पठान ने किसी तरह से पराग का जिक्र नहीं किया। उन्होंने इन डाइरेक्टली रियान पराग के ट्रोलर्स की क्लास लगाई है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘किसी युवा खिलाड़ी को बिना किसी बात के सिर्फ इसलिए हेट ना करें क्योंकि उसे अपनी काबिलियत पर भरोसा है।’ पराग आईपीएल 2023 में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। लेकिन पंजाब के खिलाफ उन्होंने छोटी लेकिन अच्छी पारी खेली।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !