HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

मनाली में ट्रैकिंग पर निकली विदेशी महिला रास्ता भटकी, ढाई घंटे बाद सुरक्षित बचाई

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में रास्ता भटकी अमेरिका की महिला नागरिक को रेस्क्यू कर लिया गया है। यह विदेशी महिला लंबाडुग नेचर वैली ट्रैक पर वीरवार दोपहर को निकली थी। लौटते समय अंधेरे के चलते वह रास्ता भटक गई। आधी रात को पुलिस और रेस्क्यू टीम ने ढाई घंटे पैदल चलने के बाद महिला को तलाश किया। इसके बाद उसे मनाली लाया गया।

जानकारी के अनुसार 19 अक्तूबर की शाम करीब 7:00 अमेरिका की नागरिक स्पेफनी लिवेस ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी शायना रॉस मैरी ओल्ड मनाली से ट्रैकिंग पर गई थी और वापस नहीं लौटी है। शायना रॉस मैरी ने उसे अपनी लोकेशन भेजी थी। इसके बाद पुलिस और स्थानीय रेस्क्यू दल महिला की तलाश में रवाना हुआ। ढाई घंटे पैदल सफर के बाद रेस्क्यू टीम महिला की लोकेशन पर पहुंची। बड़े पत्थर के नीचे महिला के पुकारने की आवाजें सुनाई दीं। पूछताछ पर शायना ने कहा कि वह बुधवार दोपहर बाद करीब 1.30 बजे ओल्ड मनाली से ट्रैकिंग के लिए लंबाडुग नेचर ट्रैक पर गई थीं। उसने ट्रैक का 80 फीसदी रास्ता पार कर लिया था तो अंधेरा होने लगा। अंधेरा होने पर वह ओल्ड मनाली की तरफ रवाना हुई लेकिन रास्ता भटक गई। मोबाइल में बैटरी खत्म होने के कारण वह नाले में ही रुकी रही।

एसपी साक्षी वर्मा ने कहा कि विदेशी महिला का मेडिकल करवाने के बाद उसे उसकी मां के हवाले किया गया है।