HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

प्रदेश में अपनी तरह की पहली तथा अनूठी तिरंगा ध्वज यात्रा, पालमपुर में 1025 मीटर लंबा तिरंगा

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

पालमपुर : यह दृश्य निश्चित तौर पर अद्भुत था और ऐसा नजारा पालमपुर की जनता ने पहले कभी नहीं देखा था। तिरंगा यात्रा में भाग लेने वालों का उनका जोश देखते ही बन रहा था और लोग खासकर वो जो अपने घरों की छतों से यह दृश्य देख रहे थे उनके लिए यह कभी न भूलने वाला क्षण था।

सैकड़ों की तादाद में लोग जब कैप्टन विक्रम बतरा मैदान से 1025 मीटर लंबा तिरंगा लेकर निकले तो ऐसा प्रतीत हुआ मानों तिरंगा धौलाधार से निकल रहा है। खासकर युवा वर्ग के जोश की तरह तिरंगा लगातार बढ़ता जा रहा था और पालमपुर बाजार का क्षेत्र भी इसके लिए कम पड़ गया।

पालमपुर की चार विभिन्न सामाजिक संस्थाओं भारतीय जन सेवा संस्था, इनसाफ संस्था, श्री गीता विद्यापीठ तथा ओम मंगलम संस्था द्वारा संयुक्त रूप से पालमपुर में एक हजार मीटर से ज्यादा लंबे राष्ट्रीय ध्वज के साथ तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया और पूरा पालमपुर भारत मां की जय के नारों से गूंजता रहा।

हिमाचल में अपनी तरह की पहली तथा अनूठी तिरंगा ध्वज यात्रा में सैकड़ों की संख्या में छात्रों के साथ प्रशासनिक अमले, आम जनता और राजनेताओं ने भाग लिया। तिरंगा यात्रा पर अनेक स्थानों पर पुष्पवर्षा की गई और तिरंगा यात्रा को देख कर जो जहां था मानों उसके कदम वहीं रुक गए। अवसर था स्वतंत्रता दिवस समारोहों के आयोजन का और हर घर तिरंगा अभियान में सब अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। प्रदेश में इस तिरंगा यात्रा में देशभक्ति के जुनून को कई गुना बढ़ा दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--