HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

108 सेवा के लिए देने होंगे 20 रुपये प्रति किलोमीटर

Published on:

Follow Us

नहान: जिला सिरमौर के वाईएस परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अन्य अस्पतालों में रेफर किए जाने वाले रोगियों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस जीवनदायिनी एंबुलेंस सेवा के इस्तेमाल पर 20 रूपये प्रति किलोमीटर की दर से खर्चने होंगे। यह जानकारी मेडिकल सुपरीटेंडेंट वाईएस परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन डॉ श्याम कौशिक ने दी।

प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल के छह मेडिकल कॉलेजों को वेंटिलेटर सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस जीवनदायिनी एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करवाई गई है, जिसके लिए अब मरीजों को 20 रूपये प्रति किलोमीटर की दर से खर्चने होंगे, हालांकि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों, आयुष्मान भारत और हिमकेयर योजना के लाभार्थियों के लिए यह सेवा निशुल्क रहेगी। एंबुलेंस में आधुनिक जीवन रक्षक उपकरण उपलब्ध होंगे। गत वर्ष मुख्यमंत्री ने बजट में इसकी घोषणा की थी। एंबुलेंस के मिलने से मेडिकल कॉलेज से आईजीएमसी व पीजीआई रेफर किए जाने वाले गंभीर मरीजों को सुविधा मिलेगी।