HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

हिमाचल में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, रोहतांग टनल में हुई रिकॉर्ड 28210 वाहनों की आवाजाही

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

शिमला : प्रदेश में इस बार अटल टनल रोहतांग से रिकार्ड 28,210 वाहनों की आवाजाही हुई। राज्य के सभी प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही है, विशेषकर 9.2 किलोमीटर अटल टनल रोहतांग, जो 10000 फीट की ऊंचाई पर स्थित दुनिया की सबसे लंबी सुरंग है। इस ...

विस्तार से पढ़ें:

शिमला : प्रदेश में इस बार अटल टनल रोहतांग से रिकार्ड 28,210 वाहनों की आवाजाही हुई। राज्य के सभी प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही है, विशेषकर 9.2 किलोमीटर अटल टनल रोहतांग, जो 10000 फीट की ऊंचाई पर स्थित दुनिया की सबसे लंबी सुरंग है। इस बार 25 अक्तूबर तक अटल टनल रोहतांग से रिकार्ड 28,210 वाहनों की आवाजाही हुई है। वाहनों की यह संख्या अभी तक का सबसे बड़ा रिकार्ड है जिनकी आवाजाही अटल टनल रोहतांग से हुई है। इनमें 14865 वाहन आये जबकि 13345 वाहन वाहर हुए है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, “हम लाखों की संख्या में इतनी बड़ी संख्या में राज्य में आए पर्यटकों का स्वागत करते हैं।” उन्होंने कहा कि 24 दिसंबर को 12000 से अधिक वाहनों के साथ अटल टनल, रोहतांग में लगभग 65000 पर्यटक दर्ज किए गए।

सीएम सुक्खू ने कहा कि हिमाचल जल्द ही आपदा के बाद उभरेगा और इस बात का प्रमाण है कि आज हिमाचल प्रदेश पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि आपदा के बाद हिमाचल फिर से पर्यटकों के स्वागत के लिए खड़ा हो गया है। उन्होंने भारी पर्यटकों की भीड़ को कुशलतापूर्वक प्रबंधित करने और बर्फ में फंसे कुछ लोगों की मदद करने और उनकी यात्रा को यादगार बनाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस जवानों के प्रयासों की सराहना की है। खासकर रोहतांग सुरंग के उत्तर और दक्षिण पोर्टल पर, जहां स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल -12 डिग्री में यातायात का प्रबंधन कर रहा है।