कुल्लू : लाहुल घाटी में जाहलमा नाले में भारी बाढ़ आने से व्यापक नुकसान हुआ है। जाहलमा नाले में भारी बाढ़ आने के कारण काफी मलबा भी चंद्रभागा नदी में आ पहुंचा। जिस कारण चंद्रभागा नदी का बहाव भी रुक गया है।
चंद्रभागा नदी का बहाव रुकने के चलते जोबरग गांव में बड़ी झील बन गई है और झील बनने के कारण नदी के किनारे लगते खेत भी पानी की चपेट में आ गए हैं। स्थानीय लोगों के मन में भी डर बना हुआ है कि अगर नदी का प्रवाह सामान्य नहीं हुआ, तो साथ लगते गांव भी डूब सकते हैं, वहीं लाहुल-स्पीति पुलिस ने भी स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि वे नदी नाले किनारों का न करें।
जोबंर्ग गांव के पूर्व प्रधान सोमदेव योकी ने बताया कि नदी में बनी झील अगर अचानक से खुलती हैं तो उस हालत में जसरथ से आगे उदयपुर तक नदी किनारे लोगों को भयंकर खतरा हो सकता है। जोबंर्ग गांव में नदी के पानी की झील के कारण कई लोगों के खेत इसकी चपेट में आ गए हैं और फसलें भी खराब हो गई है।
इस बारे में जिला प्रशासन को भी सूचित कर दिया है। एसपी मानव वर्मा ने बताया कि पुलिस कर्मियों को जगह-जगह तैनात कर दिया गया है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। नदी का पानी अपना रास्ता बना रहा है, लेकिन स्थानीय लोगों से आग्रह है कि वह नदी नालों के किनारे बिल्कुल भी न जाएं।