किन्नौर : जिला के पूह खंड के शलखर में भारी बारिश होने से फिर से बाढ़ आने से लाखों की सम्पत्ति का नुक्सान हो गया है हालांकि इस बाढ़ से किसी तरह का जानी नुक्सान नहीं हुआ है परंतु सरकारी व निजी संपत्ति को लाखों का नुक्सान हुआ है।
जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम को जिला के पूह खंड में भारी बारिश हुई जिससे शलखर के साथ लगते नाले में बाढ़ आ गई जिससे शलखर के पास एनएच व शलखर संपर्क सड़क मार्ग पर पूरी तरह मलबा भर गया जिससे एनएच व संपर्क सड़क मार्ग भी अवरुद्ध हो गया जिसे ग्रेफ व पीडब्ल्यूडी द्वारा बहाल कर दिया गया है।
बाढ़ के साथ भारी मात्रा में मलबे के आने से जहां एक ओर एनएच के किनारे खड़े लगभग आधा दर्जन वाहन भी मलबे में दब गए थे तो दूसरी ओर कंडे सड़क मार्ग पर बना पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके अतिरिक्त 2-3 बागवानों के सेब के बगीचों में भी मलबा घुसने से नुक्सान हुआ है।
शलखर के प्रधान सुमन ने बताया कि भारी बारिश होने के कारण शलखर में आई बाढ़ से किसी तरह का जानी नुक्सान तो नहीं हुआ है परंतु सरकारी व निजी संपत्ति को लाखों का नुक्सान हुआ है तथा राजस्व विभाग द्वारा नुक्सान का आकलन किया जा रहा है। विदित है कि लगभग एक माह पहले भी शलखर में बादल फटने से आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई थी जिससे करोड़ों की सरकारी व निजी सम्पत्ति का नुक्सान हुआ था।