HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

हिमाचल में पांच आईएएस व नौ एचएएस अधिकारियों के तबादले

By Sandhya Kashyap

Published on:

SSP Transfer

Summary

शिमला  : हिमाचल प्रदेश सरकार ने पांच आईएएस व नौ एचएएस अधिकारियों के तबादला व तैनाती आदेश जारी किए हैं। सिविल सर्विस बोर्ड की सिफारिशों पर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से जारी इन आदेशों के तहत तैनाती का इंतजार कर रहे आईएएस अधिकारी कदम संदीप वसंत को मंडलीय ...

विस्तार से पढ़ें:

शिमला  : हिमाचल प्रदेश सरकार ने पांच आईएएस व नौ एचएएस अधिकारियों के तबादला व तैनाती आदेश जारी किए हैं। सिविल सर्विस बोर्ड की सिफारिशों पर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से जारी इन आदेशों के तहत तैनाती का इंतजार कर रहे आईएएस अधिकारी कदम संदीप वसंत को मंडलीय आयुक्त शिमला लगाया गया है। साथ ही उन्हें निदेशक बागवानी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

डॉ. राज कृष्ण प्रूथी को सीईओ व सचिव हिमुडा लगाया गया है। निदेशक ऊर्जा हरिकेश मीणा को प्रबंध निदेशक ऊर्जा निगम का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

निदेशक विजिलेंस व विशेष सचिव(गृह व सतर्कता) राजेश्वर गोयल प्रबंध निदेशक औद्योगिक विकास निगम का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। विशेष सचिव(लोक निर्माण) हरबंस सिंह ब्रास्कॉन विशेष सचिव(राज्य कर एवं आबकारी) का प्रभार भी देखेंगे। 

राज्य सरकार ने एचएएस अधिकारी विवेक कुमार को कार्यकारी निदेशक हिमाचल प्रदेश कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक तैनात किया है। इसी तरह जगन ठाकुर अतिरिक्त निदेशक शहरी विकास, डॉ. राखी सिंह को संयुक्त निदेशक पर्यटन व नागरिक उड्डयन, विवेक शर्मा को सहायक कमीश्नर डीसी सिरमौर नाहन, विश्व मोहन देव चौहान को एसडीओ(सिविल) ऊना, संजीत सिंह को संयुक्त निदेशक डॉ. वाईएस परमार राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नाहन, संजीव कुमार को कार्यकारी निदेशक हिमुडा, संजीव कुमार को एसडीओ(सिविल) जयसिंहपुर और सुरजीत सिंह को एसडीओ(सिविल) पधर मंडी लगाया गया है।

इसके अलावा तीन एचएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। एचएएस अधिकारी सचिन कंवल को प्रबंध निदेशक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक, भूपेंद्र कुमार राज्य परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान व राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, संजय कुमार को एसडीओ(सिविल) सोलन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। एचएएस अधिकारियों के तबादला व तैनाती आदेश विशेष सचिव(कार्मिक) डॉ. अमरजीत सिंह की ओर से जारी किए गए हैं।